BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM नीतीश को ललकारा: कहा- हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें, JDU ने भी दिया जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू डरने वाले चुनाव की बात नहीं करते हैं। हारने वाले चुनाव से भागते हैं। आपको अगर हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा कीजिए। मैं जानता हूं कि आप डरे हुए हैं आपका जनमत पूरी तरीके से खत्म हो चुका है।
जो ताकतवर होता है वो जनता के बीच होता है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राज्य एक चुनाव की बात की है तो यह उनके जनता की ताकत पर बनी हुई है। सरकार की ताकत बोल रही है। आपके जैसे डरपोक व्यक्ति जो राजनीतिक तौर पर चोरी छिपे सरकार बनाते हैं, ऐसे व्यक्ति यह बात नहीं समझ सकते हैं। आप तो सिर्फ सरकार बचाने के लिए जीते हैं। आपको हिम्मत नहीं है कि चुनाव में जाए, इसलिए आज जो आप कह रहे हैं उससे देश के लोग डरे हुए हैं। जो ताकतवर होता है वह जनता के बीच होता है और वही चुनाव की बात करता है।
जदयू ने किया पलटवार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात जो हो रही है। वन नेशन वन एजुकेशन की भी बात होनी चाहिए। वन नेशन वन इनकम की भी बात होनी चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग चुनाव से डरने वाले नहीं हैं, बल्कि हमलोगों ने तो सीबीआई और ईडी की छाती पर चढ़कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बनाया है। इससे भाजपा के नेता घबराए हुए हैं। क्रंदन कर रहे हैं।