उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार बिहार दौरे पर, नालंदा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स से करेंगे बातचीत
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे गयाजी के विष्णुपद में अपने पूर्वजों का तर्पण करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के लोग भी होंगे। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे वो गया में रहेंगे।
इसके बाद उपराष्ट्रपति नालंदा यूनिवर्सिटी भवन का भ्रमण करेंगे। यहां वे स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स से बातचीत करेंगे। उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वायु सेना के हेलिकॉप्टर से नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। यहां परिसर में हेलीपैड बनाया गया है। उपराष्ट्रपति के कारकेड की रिहर्सल भी पूरा कर ली गई है। उपराष्ट्रपति के अलावा राज्य मुख्यालय के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय परिसर में करीब जगदीप धनखड़ 3 घंटे तक रहेंगे। यहां भारत के वर्तमान समसामयिक विषय और वैश्विक भूमिका पर चर्चा होगी। उपराष्ट्रपति, डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ के साथ नालंदा यूनिवर्सिटी के भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जगदीप धनखड़ की पहली बिहार यात्रा है। जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।
उपराष्ट्रपति के बिहार दौरे की टाइम लाइन
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 29 सितंबर की दोपहर दिल्ली से गया पहुंचेंगे।
- गया से सेना के हेलिकॉप्टर से वे राजगीर जाएंगे।
- दोपहर 2:20 से शाम के 4:50 तक सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में रहेंगे।
- कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद हेलिकॉप्टर से धनखड़ गया जाएंगे।
- गया से उप राष्ट्रपति दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
नालंदा यूनिवर्सिटी के अंतरिम कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया – उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नालंदा यूनिवर्सिटी अपने पौराणिक समृद्धि इतिहास और गौरव को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।