बिहार: जदयू एमएलसी राधा चरण साह के आवास पर ईडी का छापा, छानबीन के लिए पहुंची 4 टीमें
आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से जदयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार देर रात एमएलसी के आवास पर ईडी ने छापा मारा है।
एमएलसी के आरा शहर के अनाईठ -बिहारी मिल स्थित पर आवास पर ईडी की 4 टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल ईडी की पूछताछ जारी है। घर से बाहर या किसी को भी अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं है। बता दें कि एमएलसी राधा चरण साह ईडी समेत अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं।
इससे पूर्व भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले भी सात फरवरी को जेडीयू एमलसी के दर्जनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। हालांकि उस वक्त जेडीयू एमलसी राधाचरण आरा में मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद भी अधिकारियों की टीम आवास पर पहुंची है। पिछली बार की तरह इस बार भी राधाचरण साह के नए और पुराने आवास के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
छापेमारी होना कोई बड़ी बात नहीं
पिछली बार जब ईडी ने एमएलसी राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी के घर पर छापेमारी हुई थी, उस समय चार दिनों तक दिन-रात छापेमारी चली थी। तब छापेमारी के बाद जेडीयू एमलसी राधाचरण साह मीडिया के सामने बोले थे कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मेरे यहां छापेमारी हो रही है। एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिल पाई है, संपत्ति तो दूर की बात है। उन्होंने कहा था कि पिछली बार भी हमारे सभी खाते भी खंगाले गए थे। उन्होंने कहा था कि एक लम्बे समय से हमारा पूरा परिवार व्यापार करता आ रहा है। इस स्थिति में इनकम टैक्स के द्वारा छापेमारी करना कोई बड़ी बात नहीं है।