Bihar

बिहार: मज़दूर के टूटे हुए घर का निरीक्षण करने के लिए खुद पानी में नहीं उतर सके अंचलाधिकारी, ड्राइवर को मजदूर के कंधे पर बैठाकर फोटो खींचने भेजा

बिहार में जमुई के बरहट प्रखंड के ध्वस्त घर का निरीक्षण करने पहुंचे अंचलाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने घर के आसपास पानी लगा देख अपने ड्राइवर को घर का निरीक्षण करने को कहा। ड्राइवर ने भी घर के आसपास पानी लगा देख वहां जाने से इनकार कर दिया।

जिसके बाद पीड़ित के गुहार लगाने पर सीओ के ड्राइवर ने उसके कंधे पर बैठकर उसके घर का निरीक्षण करने कर निर्णय लिया। जिसके बाद पीड़ित ने उसे कंधे पर बैठाकर अपने घर तक लाया और अपने घर को दिखाकर वापस सड़क तक पहुंचाया। दरअसल जमुई पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से दर्जनों मिट्टी के घर गिर गए।

जिस लेकर पीड़ित लोगों ने मुखिया को बताया था। जिसके बाद मुखिया ने इस मामले की जानकारी सीओ रणधीर कुमार को दिया। जिसे लेकर आज सीओ बरहट प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के घटवारी टोला में निरीक्षण करने पहुंचे थे।

पीड़ित के कंधे पर बैठकर किया निरीक्षण

घटवारी टोला के गोपाल सिंह का घर बारिश के पानी में पूरी तरह ध्वस्त हों गया। जिसके कारण उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पीड़ित गोपाल सिंह ने बताया कि घर गिरने के मैने इसकी जानकारी गांव के मुखिया को दिया था। मुखिया ने बरहट प्रखंड के अंचलाधिकारी रणधीर कुमार को इस बात की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद उसके बाद सीओ रणधीर कुमार घर का मुआयना करने आए थे। लेकिन घर तक पहुंचने के रास्ते पर कमर से ऊपर पानी था। इसलिए सीईओ साहब गाड़ी में बैठे रहे और अपने ड्राइवर को भेज दिया। पानी कमर से ज्यादा होने के कारण ड्राइवर साहब पानी में डूब कर कैसे उसके घर तक आते।

इसलिए ड्राइवर ने गरीब के कंधे पर चढ़ कर पीड़ित परिवार के घर का मुआयना करने पहुंच गए। इस दौरान ड्राइवर लगभग 2 किमी तक पीड़ित के कंधे पर बैठकर पीड़ित के घर से पहुंचे जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

SDO ने घटना को लेकर जताई निंदा

इसके बाद से सीओ साहब को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन वो सामने से बचते नजर आ रहे हैं। जमुई के अनुमंडलाधिकारी अभय तिवारी भी जिला मुख्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी पर उन्होंने पर इस घटना की निंदा की।

आए और फोटो खिंचकर चले गए

पीड़ित की भाभी मीना देवी ने कहा कि पहले तो सीओ साहब को इस बात पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन फिर आये तो अपने गाड़ी में बैठे रहे और ड्राइवर को घर देखने भेज दिया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को गोपाल सिंह ने कंधे पर बिठाकर कर घर दिखाने लाए और वो फोटो खींच कर चल गए। उन्होंने कहा कि किसी तरह उनके परिवार की जिंदगी कट रही है। अब तक उन्हें इंदिरा आवास का लाभ तक नहीं मिल पाया है। घटवारी टोला में 10 घरों का परिवार है। जहां 100 के करीब की आबादी होगी। घटवारी टोला तक जाने के लिए पक्का रास्ता तक नहीं है।

Avinash Roy

Recent Posts

मुसरीघरारी में मोबाइल पार्ट्स की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी, पुलिस कर रही जांच

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक के…

59 सेकंड ago

बिहार: फर्जी सब इंस्पेक्टर बनके महिला दरोगा से कर ली दोस्ती, थाने में घुसकर कहा था-आपका बैचमेट हूं; पत्नी से भी जालसाजी

बिहार के भोजपुर में एक फर्जी दरोगा गिरफ्तार हुआ है। पिछले डेढ़ साल से वो…

1 घंटा ago

समस्तीपुर सरकारी बस स्टैंड के खस्ताहाल को सुधारने के लिए निगम देगा फंड, पुराने भवन को भी तोड़कर बनाया जाएगा नया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से…

1 घंटा ago

मोहिउद्दीननगर के रहने वाले 25 हजार के इनामी गुड्डू सिंह को पटना से किया गया गिरफ्तार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- मोहिउद्दीननगर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त…

2 घंटे ago

अगस्त-सितम्बर-अक्टूबर-नवम्बर चाहे हो दिसंबर हर महीने दलसिंहसराय में गरज रही है बंदूकें, 7 गो’लीकांड में 3 की मौ’त व 4 जख्मी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय : ऐसे तो समस्तीपुर जिले के हर…

3 घंटे ago

मुक्तापुर डब्ल म’र्डर मामले में आ रहे हाईप्रोफाइल लोगों के नाम, पुलिस फूंक-फूंककर उठा रही कदम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

3 घंटे ago