प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर देश-विदेश के कई नेताओं की ओर से सुबह से ही बधाई दी जा रही है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को जजन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी को दिए शुभकामना संदेश में सीएम नीतीश ने उनके लिए खास कामना भी की है. उन्होंने सोशल मिडिया पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
आम तौर पर सियासी रूप से एक दूसरे के खिलाफ हमलावर रहने वाले सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच हाल के दिनों में अलग किस्म की नजदीकी देखने को मिली है. पिछले सप्ताह ही जी20 की बैठक को लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रिभोज में सीएम नीतीश शामिल हुए थे. उस दौरान उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. यहां तक कि पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश के साथ की तस्वीर डाली थी. पीएम के द्वारा देश के एक मात्र जिस मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात तस्वीर सबसे पहले पोस्ट की गई थी वह सीएम नीतीश थे.
तमाम नेता दे रहे हैं बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है. चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वथ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की.
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…