मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता रहे पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने जेडीयू छोड़ दी है। रणवीर ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। उन्होंने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है। बताया जा रहा है कि जेडीयू में कोई बड़ा पद नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे। पिछले कुछ समय से वे पार्टी गतिविधियों से भी दूर थे। उनके बीजेपी में जाने की अटकल है।
बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य रणवीर नंदन ने बुधवार को जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक लाइन का इस्तीफा पत्र लिखकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भेजा है। इस्तीफे पत्र में रणवीर ने कारण पार्टी छोड़ने के कारण का उल्लेख नहीं किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर नंदन खुद को जेडीयू में साइडलाइन किए जाने की वजह से नाराज चल रहे थे। उन्हें पूर्व में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जब प्रवक्ताओं की बैठक हुई, उसमें भी रणवीर नंदन नहीं दिखे। यह भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में उन्हें बुलाया ही नहीं गया था।
रणवीर नंदन ने अपने भविष्य के कदम के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। मगर उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। रणवीर उन नेताओं में हैं जो जेडीयू के बीजेपी के साथ रहने की वकालत करते हैं। वे जेडीयू में प्रभावशाली नेता रह चुके हैं। नीतीश कुमार के करीबी भी थे। लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही वे बीजेपी में ज्वाइन करने की घोषणा कर सकते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…