बिहार के मोतिहारी में राजद अतिपिछड़ा सम्मेलन राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के लिए अखाड़ा बन गया. नेता आपस में ही भिड़ गए. मुख्य अतिथि व राजद नेता श्याम रजक के सामने ही एमएलए मनोज यादव और आरजेडी के पूर्व मीडिया प्रभारी सनोज यादव को पीटने के लिए मंच से कूद गए. कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचते ही दनादन पिटाई करने लगे. दूसरी ओर से भी समर्थकों ने भी हाथापाई की. भगदड़ की ये स्थिति बैठने को लेकर खड़ी हुई. पूरे सभागार में हंगामे की स्थिति बनी रही. खुद श्याम रजक को मंच संभालना पड़ा.
मुख्य अतिथि श्याम रजक के सामने दे दनादन :
दरअसल,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आने के पूर्व पटना से कुछ नेता पहुंच चुके थे, श्याम रजक के साथ मंच पर कुछ स्थानीय नेताओं को मंच पर बैठाया जा रहा था. इसी दौरान मोतिहारी के पूर्व लोकसभा प्रभारी विनोद श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. जिन्हे मंच पर पीछे की पंक्ति में जगह दिया गया. जिसका विरोध उनके कुछ समर्थक करने लगे. जिसके बाद उनको आगे की पंक्ति में बैठाया गया. मामला सुलझ गया, बावजूद इसके सभागार में शोर गुल जारी रहा.
सभागार में चले लप्पड़-थप्पड़ :
जिसके बाद राजद नेता श्याम रजक ने खुद मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को शांत रहने के लिए कहा. लेकिन कार्यकर्ताओं का शोर गुल कम नहीं हो रहा था. फिर कुछ देर बाद अचानक जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव गुस्सा में मंच उतरे और राजद के पूर्व मीडिया प्रभारी सनोज यादव को पकड़कर उनकी पिटाई शुरु कर दी. जिनके साथ कुछ समर्थक भी सनोज यादव से भिड़ गए. उसके बाद दोनों तरफ से लात घूंसा और लप्पड़-थप्पड़ चले लगे.
मंच पर बैठने को लेकर मारा-मारी :
मारपीट और नारेबाजी के कारण सभागार में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. फिर कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. उसके बाद कार्यक्रम फिर से शुरु हुआ. बतादें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला राजद ने अति पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया है. ताकि, अतिपिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को साधा जा सके. जिसमें पटना से राजद के कई वरीय नेता आने वाले हैं. पटना से सबसे पहले आने वाले नेताओं में राजद नेता श्याम रजक रहे. जिनके सामने हंगामा और मारपीट हुआ.
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन जमा करने…
मौसम विभाग ने आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…