उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर अब सामने आया लालू का रिएक्शन, जानिए क्या कहा
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमला बोल रही है। अब इस मुद्दे पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान भी सामने आया है।
लालू ने कहा कि इसका निराकरण श्री कृष्ण भगवान करेंगे। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ढोंगी है, पागल हो गई है क्योंकि वे कोई भी मुद्दा गढ़ रही है। हम सभी का एक ही मालिक है। परमात्मा से कोई बड़ा नहीं है। लालू ने कहा कि इंडिया एक संगठन हम लोगों ने बनाया है और विजय बिल्कुल हमारी होगी।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर लालू ने कहा कि वे आरक्षण विरोधी हैं। गुरु गोलवलकर ने जो बंच ऑफ थॉट्स में लिखा है, वही पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और वही मोहन भागवत कर रहे हैं। यहां भी आरक्षण के खिलाफ बोला जा रहा है और बंच ऑफ थॉट्स में भी लिखा गया है। यहां भी आरक्षण के खिलाफ बोला जा रहा है और बंच ऑफ थॉट्स में भी लिखा गया है।
गौरतलब है कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद भी दायर किया गया है।