बिहार में सरकारी स्कूलों के मास्टरों की कारस्तानी लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला सिवान जिला मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया स्थित सरकारी विद्यालय का है. जहां बुधवार को एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय में ही बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की पुष्टि होने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
सिवान में शराबी शिक्षक:
दरअसल, बच्चों की शिकायत पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे. जहां देखा कि अधिकांश शिक्षक लेट से स्कूल पहुंच रहे हैं. तभी शराब के नशे में शिक्षक को देखकर ग्रामीण भड़क गये और हंगामा करने लगे. वहीं लोगों की भीड़ देख शराबी शिक्षक कन्हैया गुप्ता भगाने का प्रयास करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल में ही बंधक बना लिया.
शराबी शिक्षक पर होगी कार्रवाई’:
सूचना पर पुलिस पहुंची और शराबी शिक्षक को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल अस्पताल ले गई. जहां शराब की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनीता देवी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि शराबी शिक्षक कन्हैया गुप्ता पर कार्रवाई की जाएगी.
गुरुजी समय पर नहीं पहुंचते हैं स्कूल:
ग्रामीणों का आरोप है कि इस विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं पहुंचते हैं. विद्यालय में पढ़ाई भी सही तरीके से नहीं होती है. मध्यान्ह भोजन भी समय से नहीं बनता है. विद्यालय में मात्र 25-30 छात्रों का ही नामांकन है और विद्यालय में 5 शिक्षकों की नियुक्ति है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…