समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार बोर्ड की बड़ी लापरवाही, BSEB ने STET परीक्षा के Answer key में की कई गलती

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) एक बार फिर से अपनी लापरवाही को लेकर चर्चा में है. दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी परीक्षा (BSEB STET Exam 2023) के आंसर की में बड़ी गलती की है. मिली जानकारी के अनुसार आंसर की में 20 से ज्यादा प्रश्न के उत्तर गलत है. साइंस विषय के पेपर 1 में गलती उजागर हुई है. दरअसल आंसर की में चिपको आंदोलन का नेतृत्व सर्वप्रथम इंदिरा गांधी को बताया गया है. वहीं हीरा कुंड जल विद्युत केंद्र बिहार में बताया गया है.

इसके अलावा आंसर की में दाढ़ी बनाने में समतल दर्पण को प्रयुक्त बताया गया है. वहीं अब आंसर की में गलती देखते ही अभ्यर्थियों के बीच आक्रोश बढ़ गया है. बता दें, अभ्यर्थियों को 50 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आंसर की प्राप्त हो रहा है. वहीं आपत्ति दर्ज कराने में भी प्रति प्रश्न 50 रुपए का चार्ज है. इसके बाद भी बोर्ड की तरफ से इस तरह गलत आंसर की उपलब्ध कराने को लेकर अभ्यर्थियों के बीच नाराजगी है.

IMG 20220723 WA0098

BSEB STET परीक्षा 2023 विषय विज्ञान पेपर 01 के आंसर की में मिली ये गलतियां

1. जीवाणु जनित रोग के समूह में- पोलियो
2. विद्युत हीटर में प्रयुक्त तार- तांबा
3. विद्युत का अच्छा चालक- प्लास्टिक
4. चिपको आंदोलन का उद्देश्य – साक्षरता बढ़ाना
5. मृदा अपरदन को रोकने के लिए – सिंचाई
6. शक्ति का मात्रक – जुल व प्रतिरोधकता का मात्रक – ओम बताया है।
7. डायनेमो – रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है।
8. अपसारी लेंस में – उत्तल
9. लेंस की क्षमता का मात्रक – मीटर
10. प्रकाश के परावर्तन के नियम – एक

Teachers Day page 0001 1IMG 20230604 105636 460


11. विभवांतर मापने के लिए – गेलवनोमीटर
12. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग – नीला
13. तेल लगा कागज को – अपारदर्शी
14. जनसंख्या में भारत की वैश्विक स्थिति – तीसरा
15.फल पकाने वाले हार्मोन – जिबरेलिन
16. चिपको आंदोलन का नेतृत्व – इंदिरा गाँधी
17. कोयला का सर्वोत्तम प्रकार – बिटुमिनस
18. मानस वन्य जीव अभ्यारण – पंजाब
19. हीराकुंड जल विद्युत केंद्र – बिहार
20. दाढ़ी बनाने में प्रयुक्त दर्पण – समतल

IMG 20230818 WA0018 02
21. बम्बई हाई से किसका उत्पादन होता है- स्टील
22. वायु प्रदूषण से प्रभावित अंग – मस्तिष्क
23. आनुवांशिकता के जनक – वाटसन
24. ओजन परत ह्रास – नाइट्रस ऑक्साइड
25. वैरियोला वायरस – मलेरिया
26. SONAR में – सुनने योग्य तरंग प्रयुक्त होते हैं।
27. ध्वनि तरंग सबसे ज़्यादा – निर्वात में गमन करती

IMG 20230728 WA0094 01

चौकिये नहीं ये सभी उत्तर को आप गलत कह सकते हैं. लेकिन ये बिहार बोर्ड STET 2023 के विज्ञान पेपर 01 के ANS KEY के उत्तर हैं जो बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया है. ये तो सामान्य प्रश्न हैं जिसके उत्तर गलत दिए गए हैं. इसके अलावे भी कई दर्जन गलत उत्तर दिए हैं.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01