समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश, राबड़ी समेत बिहार के 11 विधान पार्षदों का कार्यकाल मई 2024 होगा समाप्त, जानें कौन बड़े चेहरे हैं शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित 11 विधान पार्षदों का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है. 6 मई, 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा और 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है. यही नहीं राज्यसभा की पांच सीटों पर भी 2024 में ही चुनाव होगा. चुनाव आयोग की तरफ से फरवरी मार्च में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वर्तमान स्थिति में जदयू के चार सीट खाली हो रहे हैं लेकिन केवल दो सीट विधायकों की संख्या बल के हिसाब से प्राप्त होगी. ऐसे में जदयू को दो सीटों का नुकसान होना तय है तो वहीं राजद को दो सीटों का फायदा होगा.

इन बड़े नेताओं की खाली होगीं सीटेंः

विधान परिषद में 11 सदस्यों की सीट खाली हो रही है, उसमें जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री संजय झा, खालीद अनवार और रामेश्वर महतो की सीट है. वहीं बीजेपी के तीन विधान पार्षद मंगल पांडे, संजय पासवान और सैयद शाहनवाज हुसैन का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. जबकि राजद की दो सीट एक पूर्व सीएम राबड़ी देवी और दूसरा रामचंद्र पूर्वे का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कांग्रेस के एक प्रेमचंद्र मिश्रा और एक सीट जीतन राम मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन की है, जिनका कार्यकाल 2024 मई में समाप्त हो रहा है, यानी कुल 11 सीट विधान परिषद की खाली हो जाएगी.

IMG 20231027 WA0021

विधानसभा में वर्तमान में सीटों की स्थितिः

इन सब का चयन विधानसभा में विधायकों के चुनाव के माध्यम से होना है. 243 विधायकों में से अभी राजद के पास 79, बीजेपी के पास 78, जदयू के पास 45 कांग्रेस के पास 19, वामपंथी दलों के पास 16, हम के पास 4 और एआइएमआइएम के पास एक विधायक हैं. एक निर्दलीय विधायक भी हैं जो जदयू का समर्थन कर रहे हैं. विधायकों की संख्या और खाली सीट के हिसाब से देखें तो एक विधान परिषद सीट के लिए कम से कम 22-23 विधायक चाहिए और उसी हिसाब से जदयू के लिए दो सीट ही जितना संभव है. दो सीट का नुकसान नीतीश कुमार को होना तय है.

222 scaledIMG 20230604 105636 460

राजद को होगा इस बार दो सीटों का लाभः

वहीं राजद की दो सीट का लाभ होगा और बीजेपी तीन सीट आसानी से जीत लेगी और जो विधायक बच जाएंगे उससे जीतन राम मांझी के बेटे को फिर से चुनने की कोशिश कर सकते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ अरुण पांडे का भी कहना है- ‘विधान परिषद के खाली हो रही 11 सीटों में से सबसे अधिक जदयू की चार सीटें हैं और इसलिए इस बार दो सीट का जदयू को नुकसान होगा, क्योंकि वो विधानसभा में तीसरे नंबर की पार्टी है तो वहीं राजद को इस बार सीटों का लाभ हो जाएगा’.

IMG 20230728 WA0094 01

विधान परिषद की सीटों पर रहेगी सबकी नजरः

ऐसे तो सर्वसम्मति से फैसला करने की कोशिश होती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से हमेशा यह कोशिश रही है कि दलों की विधायक बल के अनुसार ही उम्मीदवार उतारा जाए और अब तक इस पर अमल भी होता रहा है. इस बार देखना है कि चुनाव होने की स्थिति में क्या कुछ होता है, लेकिन संख्या बल को देखने से साफ है कि जदयू को इस बार दो सीटों का नुकसान होना तय है. खाली हो रहे हैं सीटों में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं तो उनके अलावा मंत्री संजय झा भी हैं ऐसे में मुख्यमंत्री और मंत्री बनाए रखने के लिए दोनों का विधान परिषद में फिर से चुना जाना जरूरी है. अब सबकी नजर इसी पर रहेगी कि नीतीश कुमार फिर से विधान परिषद में चुनकर जाते हैं या नहीं और राजद राबड़ी देवी को फिर से विधान परिषद भेजती है या नहीं.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231026 WA0072IMG 20230818 WA0018 02Samastipur Town 01IMG 20230416 WA0006 01