समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अमेरिका के AI कंपनी की बिहार में इंट्री , पटना में खोला पहला ऑफिस

सिलिकॉन वैली की एक कृत्रिम मेधा (एआई) कंपनी ने बिहार (US AI Office In Bihar) में कार्यालय खोला है, जिससे यह अमेरिका से राज्य में प्रवेश करने वाली पहली आईटी कंपनी बन गई है. सांता क्लारा मुख्यालय वाली टाइगर एनालिटिक्स ने इस महीने पटना में अपना पहला कार्यालय खोला है. टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महेश कुमार ने हाल में एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमने जो शुरुआती कदम उठाए हैं, उनसे आगे चलकर काफी प्रगति हो सकती है.”

पटना में खुला US की AI कंपनी का ऑफिस

फिलहाल कंपनी के भारत में लगभग 4,000 कर्मचारी हैं, इनमें से ज्यादातर चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में हैं. बिहार से ताल्लुक रकने वले कुमार ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी बिहार अपने घर चले गए और उन्होंने वहीं से काम करना शुरू किया. उन्होंने कहा, “अभी हमारे पास बिहार और झारखंड में लगभग सौ लोग हैं. वे घर से काम कर रहे हैं और वहां खुश हैं, वे वापस नहीं आना चाहते.”

IMG 20220723 WA0098

उन्होंने कहा, “ऐसे में हमें महसूस हुआ कि ये काफी प्रतिभाशाली लोग हैं. वे अपने घर बिहार में रहना चाहते हैं, लेकिन उनके पास वहां काम का अवसर नहीं है. जब हमने यह कार्यालय (पटना में) स्थापित किया, तब भी सोशल मीडिया पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आईं. लोग वहां (बिहार में) टाइगर (एनालिटिक्स) के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे वापस जा सकें और वहां से काम कर सकें.”

222 scaledIMG 20230604 105636 460

अब अपने घर में रहकर काम कर सकेंगे बिहार के लोग

कुमार सिलिकॉन वैली में बिहार के अन्य सफल उद्यमियों के साथ नियमित रूप से बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अधिक समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करना है.टाइगर एनालिटिक्स मुख्य रूप से कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में एक सलाहकार कंपनी है. बिहार के उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमें उम्मीद है कि इस पहल को ध्यान में रखते हुए इसी तरह कई और कंपनियां बिहार आएंगी.” बिहार के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इन गर्मियों में बिहार के सफल प्रौद्योगिकी उद्यमियों के साथ बैठक के लिए सिलिकॉन वैली गया था.

IMG 20230818 WA0018 02IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080FB IMG 1697704351245IMG 20230324 WA0187 01Samastipur Town 01IMG 20230416 WA0006 01