इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है, जहां सरकार ने एक IAS अधिकारी समेत बड़ी संख्या में उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं कई जिलों के डीटीओ का भी तबादला सरकार ने कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार का तबादला कर दिया है। प्रशांत कुमार पहले समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही उनके पास सामाजिक सुरक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था। अब सरकार ने उन्हें बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक बनाया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
इसके साथ ही साथ सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि एवं उप सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। वहीं सरकार ने कई जिलों के परिवहन पदाधिकारी का भी तबादला कर दिया है। इनके तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…