नीतीश और तेजस्वी की ‘कृपा’ से बिहार में टीचर बनी यूपी के BJP प्रवक्ता की बेटी, आरजेडी का पोस्ट
बिहार में हाल ही में बीपीएससी शिक्षक बहाली को लेकर राजनीति तेज है। इस बीच खबर है कि यूपी के बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी ने भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की और अब वह बिहार में टीचर बन गई हैं। एसएन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी तो लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। आरजेडी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कृपा से यूपी के बीजेपी प्रवक्ता की बेटी को बिहार में नौकरी मिली है।
उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता एसएन सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बेटी के फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि मां वैष्णो देवी की कृपा से छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल शिक्षक के पद पर हुआ है।
आरजेडी के आधिकारिक हैंडल से एसएन सिंह के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी गई। आरजेडी ने लिखा, “हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच और कृपा से हुआ है।
हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है https://t.co/zoMReZVyCR
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 24, 2023
बता दें कि बिहार में पिछले दिनों शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई। हाल ही में इसका रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 1.22 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। इससे पहले नीतीश सरकार ने शिक्षक बहाली नियमावली में बदलाव करके दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए भी इस बहाली का रास्ता खोला था। जिसके बाद बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य यूपी, एमपी एवं झारखंड के उम्मीदवारों ने बीपीएससी शिक्षक बहाली में हिस्सा लिया और उनमें से कई पास भी हुए। फिलहाल चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है।