Bihar

बिहार शिक्षक भर्ती: दूसरे चरण में आएगी हजारों बहाली, बची रिक्तियां जुड़ेंगी, जानिए कब निकलेगा विज्ञापन…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार में शिक्षकों के दूसरे चरण की भर्ती जल्द ही होने वाली है. इसको लेकर हजारों बहाली आने वाली है. बची हुई रिक्तियां जुड़ेंगी. इससे फायदा होगा. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में 20 हजार रिक्तियां आएगी. इसकी जिम्मेदारी भी बीपीएससी को ही दी जाएगी. इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. एक लाख 70 हजार खाली पदों में से एक लाख 22 हजार के पद भर चुके है.

वहीं, बची रिक्तियां भी जुड़ेंगी. 24 और 25 अगस्त को प्राथमिक यानी कक्षा एक से पांच तक के लिए परीक्षा ली गई थी. इसका रिजल्ट बीपीएससी ने जारी कर दिया है. इसमें 72419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी के 62653 (रिक्ति 67066 ), उर्दू के 7790 (रिक्ति 12729) और बचे हुए पद बांग्ला के थे. इसके अलावा उच्च माध्यमिक 11वीं और 12वी के सात और विषयों के रिजल्ट भी जारी किये गये है. बचे हुए पदों पर भी जल्द ही नियुक्तियां ली जाएगी.

बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण की परीक्षा का होगा आयोजन

बता दें कि मंगलवार को 16 विषयों के रिजल्ट जारी किये गये थे. माध्यमिक शिक्षकों की 32916 रिक्तियों के लिए 65500 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था, जिनमें 63272 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 26204 को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. अभी भी कई पद खाली है. इन पर शिक्षकों की बहाली ली जाएगी. सरकार शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के दूसरे चरण के आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है. पहले चरण की परीक्षा के सफल आयोजन के बाद बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण की परीक्षा जल्द ली जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में बीपीएससी के दूसरे चरण की परीक्षा का विज्ञापन निकलेगा.

चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग जारी

शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही घोषणा की गई है कि बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण की परीक्षा ली जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों की राज्य भर में काउंसेलिंग की शुरुआत हो चुकी है. एक नवंबर तक यह प्रशिक्षण चलेगा. इसके लिए सरकारी प्रशिक्षण संस्था के अलावा शहर के नौ निजी होटलों/ संस्थाओं के भवनों का चयन हुआ है. एससीइआरटी के निदेशक आर सज्जन ने इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश को जारी किया हैं. इस पत्र के अनुसार पटना जंक्शन स्थित होटल सहित गेस्ट हाउस को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चयनित किया है. एससीइआरटी की तरफ से निर्धारित शर्तों के अनुसार भोजन और आवासन की सुविधा के साथ पहले और दूसरे बैच के लिए 60- 60 प्रतिभागियों का चयन होगा.

इनके लिए प्रशिक्षण की कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. योग और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए समुचित स्थल भी इन्हीं होटलों में निर्धारित किये जायेंगे. हर होटल में 120 से 60 प्रतिभागियों के हिसाब से 780 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए है. उन्हें बताया गया है कि काउंसिलिंग में सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित ट्रेनिंग कॉलेजों के प्राचार्यों को देंगे. साथ ही सफल अभ्यर्थियों को भी इसकी सूचना देंगे.

दूसरे चरण में बची हुई रिक्तियां जुड़ेंगी

बता दें कि शिक्षकों की इस ट्रेनिंग में नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल में बच्चों के साथ उनके बर्ताव और दूसरे तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जाएगा. उन्हें इन सभी चीजों की जानकारी दी जाएगी. मालूम हो कि सरकार की ओर से पहले ही 70 हजार पद निकाले गए है. दूसरे चरण में बचे हुए रिक्तियों को जोड़ा जाएगा. यह बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले और शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है.

जांच पूरी होने के बाद दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से कई शिक्षकों का चयन किया गया है. शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद इन्हें स्थायी नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. इसके बाद इन्हें बतौर विद्यालय अध्यापक स्थापित किया जाएगा. फिलहाल,

Avinash Roy

Recent Posts

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

1 घंटा ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

2 घंटे ago

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…

2 घंटे ago

दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अंचल कार्यालय पर माले ने किया धरना-प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…

2 घंटे ago

सुरेंद्र प्रसाद यादव के 14वें शहादत दिवस पर दलसिंहसराय में होगा तीन दिवसीय महिला फूटवॉल टूर्नामेंट का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…

2 घंटे ago

200 यूनिट फ्री बिजली; जीविका, ममता, आशा को सरकारी नौकरी; बेरोजगारों को पांच हजार रुपए; हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 प्रस्तावों पर लगी मुहर

दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…

3 घंटे ago