समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

भाजपा पहाड़ है, तो हम निषाद हैं; बिना तोड़े छोड़ेंगे नहीं, मुकेश सहनी ने बीजेपी पर बोला हमला

यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें

वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। सहनी ने माउंटेनमैन दशरथ मांझी को याद करते कहा कि भाजपा अगर पहाड़ है, तो हम निषाद हैं, बिना तोड़े, छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकार लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। सहनी ने कहा कि वह दिन चला गया जब राजा के घर में ही राजा पैदा होता था, अब जिसके पास वोट है वही पीएम और सीएम बनेगा।

मुकेश सहनी नेकहा कि निषाद मेरे लिए जाति नहीं, मेरा परिवार है और परिवार की बात करना अगर अपराध तो यह अपराध मैं बार-बार करूंगा। सहनी ने एक बार फिर दोहराया कि कई अन्य राज्यों में निषाद को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन आज बिहार, यूपी और झारखंड में इस आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों को लालू प्रसाद, स्वर्गीय रामविलास पासवान, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और मायावती का उदाहरण देते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपील की।

सहनी ने कहा कि जो हमारी सुनेगा उसकी हम सुनेंगे और जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे। सहनी ने केंद्र सरकार को साफ लहजे में संदेश देते हुए कहा कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली की सरकार भी नहीं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150