शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम इस सप्ताह जारी होने की संभावना, देखिए अपडेट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार लोक सेवा आयोग की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम इस सप्ताज जारी किए जाने की उम्मीद है। बीपीएससी की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार, बीपीएससी टीआरई रिजल्ट अब 15 अक्टूबर के बाद किसी भी वक्त घोषित किए जाएंगे। बीपीएससी टीआरई रिजल्ट की घोषणा आयोग की ऑफिशियल bpsc.bih.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।
बीपीएससी ने कहा था कि टीआरई परिणाम चरणबद्ध तरीक से जारी किए जाएंगे जिसमें पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के और फिर माध्यमिक शिक्षक पदों का रिजल्ट जारी होगा। आपको बता दें कि कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक दोनों परीक्षाओं में रिक्तियों के सापेक्ष आवेदकों की संख्या कम थी। उच्च माध्यमिक में सीटों की संख्या 57616 है, जबकि आवेदक 39 हजार। ऐसे में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के हजारों पद खाली रह जाएंगे।
अभ्यर्थियों ने एक्स (Twitter) पर छेड़ा अभियान:
हाल में बीपीएससी टीआरई अभ्यर्थियों ने एक्स पर टीआरई रिजल्ट को लेकर अभियान छेड़ा था। रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बीपीएससी अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को अश्वासन दिया था कि छात्र धैर्य रखें। सभी अभ्यर्थियों की जिलेवार और विषयवार मेरिट सूची तैयार की जा रही है। उम्मीदवारों को शांति रखना चाहिए और आयोग को अपना कार्य करने देना चाहिए।
अगस्त में हुई थी बीपीएससी टीआरई परीक्षा:
बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि आयोग ने टीआरई कक्षा 1 से 5 तक अभ्यर्थियों को 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक अपने दस्तावेज अपलोड करने का मौका दिया था।