समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC TRE PRT Result: प्राथमिक शिक्षक पदों में बीएड पास अभ्यर्थियों लेकर आयोग ने स्पष्ट की स्थिति, देखिए नोटिस…

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। आयोग ने कुछ विषयों का परिणाम 17 अक्टूबर को, कुछ विषयों का परिणाम 18 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया। इसी बीच पसोपेश में बैठे बीएड पास अभ्यर्थियों को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है।

आयोग ने 18 अक्टूबर 2023 की शाम को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड पास अभ्यर्थियों को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बीपीएससी के इस नोटिस में कहा गया है कि बिहार राज्य विद्यलय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के तहत प्राथमिक शिक्षक (वर्ग 1-5) के पदों पर नियुक्ति नियमावली 2023 की कण्डिका-5 (ii) में NCTE द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योगयता धारित करता हो अंकित है।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

ऐसे में शिक्षक प्रशिक्षण के किसी भी उपाधि के मान्यता के बिन्दु पर अथवा किसी उपाधि विशेष की समतुल्यता के बिन्दु पर किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के परामर्श से विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

आयोग ने कहा है कि इस संबंध में राज्य सरकार ने द्वारा 29 मई 2023 को निर्णय लिया गया था कि एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो उसे कक्षा (1-5) तक पढ़ाने के लिए विद्यालय अध्यापक के रूप में नियुक्त किया जा सकेगा। स्पष्ट किया गया है।

FB IMG 1697704351245

लेकिन हाल में सुप्रीम कोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं पर आए फैसले में एनसीटीईटी के 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि बिहार सरकार इसमें पार्टी नहीं है इसलिए अदालत बिहार में चल रही भर्ती को लेकर कोई कमेंट नहीं करेगी। लेकिन अदालत को उम्मीद है कि बिहार सरकार भी इस फैसने को संज्ञान में रखेगी।

बीपीएससी ने अपने नोटिस के अंत में कहा कि फिर भी यदि इससे संबंधित किसी अन्य मामले में मननीय सुप्रीम कोर्ट अथवा सक्षम न्यायालय अथवा आदेश पारित होता है तो इसके फलाफल से परीक्षाफल प्रभावित होगा। आपको बता दें कि बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्राथमिक पदों के आवेदन करने वालों में करीब 3.5 लाख बीएड पास अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150