Bihar

डांडिया की रोशनी में धुंधली होती जा रही है झिझिया की जगमग रोशनी, नवरात्र में अब नहीं दिखती युवतियों की टोली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

तोहरे भरोसे बरहम बाबा झिझरी बनेलियै हे… बेशक झिझिया बरहम बाबा के भरोसे मिथिला की महिलाएं बनाती हैं, लेकिन मिथिला के इस पारंपरिक लोक नृत्य की रोशनी अब फीकी पड़ती जा रही है. गरबा और डांडिया जैसी पारंपरिक लोग-नृत्य तो आजकल खूब चर्चा में है, लेकिन झिझिया की जगमगाती रोशनी अब अंधेरे में गुम होती जा रही है. जहां एक ओर नवरात्र में गरबा और डांडिया की धूम मची रहती है, वहीं बिहार की नृत्य शैली झिझिया आज किसी कोने में दम तोड़ती नजर आती है.

आधुनिकता के इस दौर में मिथिला क्षेत्र का पारम्परिक नृत्य झिझिया को राढ़ी एवं जाले बेलदार टोली की कुछ महिलाएं इससे जुड़ी हुई है. वहीं सिमरी में बच्चों की टोली झिझिया नृत्य की परंपरा का निर्वहन करती नजर आती है. हमें अपनी संस्कृति और लोक परंपराओं को जीवित रखना है तो उसे सिर्फ दिल में सहेजने से काम नहीं चलेगा. उसे जुबां पर लाने की जरूरत है.अभी नवरात्र चल रहा है, परन्तु नवरात्र के दौरान मिथिला के कोने-कोने में होने वाले पारंपरिक लोक-नृत्य ‘झिझिया’ करती महिलाओं का झुंड कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.

झिझिया को सरकारी व सामाजिक संरक्षण की जरूरत

माधोपुर की सुलक्ष्मी देवी, जानकी देवी, जयावती देवी के अनुसार, आश्विन मास का नवरात्र आते ही गांव की सड़कें, गलियां झिझिया की जगमगाती रोशनी एवं झिझिया के पारंपरिक गीतों पर नृत्य करतीं युवतियों की टोली से खुशनुमा हो जाती थी. जैसे ही जगमग-जगमग करती झिझिया को माथे पर सजाकर युवतियों एवं महिलाओं की टोली सड़कों पर निकलती थी, बच्चे पढ़ाई छोड़ झिझिया देखने घर के बाहर निकल आते थे. हर एक घर के दरवाजे पर झिझिया गीत और नृत्य होता था.

झिझिया खेल रही टोली को हर एक घर से मिट्टी तेल और कुछ राशि दिये जाते थे. अब केरोसिन का जमाना लद चुका है. महिलाओं ने बताया कि झिझिया मिथिलांचल का एक प्रमुख लोक त्योहार है. मिथिला के इस लुप्त होती लोकनृत्य “झिझिया” को सरकारी और सामाजिक स्तर से संरक्षण की आवश्यकता है. हालांकि, यह अनोखी परंपरा आज भी जारी है. शाम ढ़लते ही गांवों की सड़कों, चौक-चौराहों और गलियों में सिर पर झिझिया रखकर बच्चों की झूंड नजर जरूर आ रही है, लेकिन अब वह उत्साह और उमंग देखने को नहीं मिल रहा है.

नृत्य शैली का अपना पौराणिक महत्व

समय के साथ मिथिला में यह नृत्य शैली भी अपनी पहचान खोती जा रही है. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि डांडिया और गरबे की तरह ही इस नृत्य शैली का आयोजन भी नवरात्र में ही किया जाता है और इस नृत्य शैली का अपना पौराणिक महत्व भी है. युवा पीढ़ी इस शब्द से तो परिचित है, परन्तु झिझिया नृत्य क्या होता है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वर्तमान समय में कुछ बुजुर्ग हैं जिनकी स्मृति पटल पर झिझिया अंकित है. दरभंगा के अरविंद झा ने बताया कि झिझिया की जगह हम सभी के आंगन में गरबा-डांडिया ने घर बना लिया है.

झिझिया की तरह कई ऐसे पारंपरिक नृत्य आधुनिकता की भेंट चढ़े हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. परन्तु जिस तरह गुजरात और महाराष्ट्र में गरबा-डांडिया लोकप्रिय है, क्या हम बिहार में झिझिया लोक नृत्य को उसी प्रकार लोकप्रिय नहीं बना सकते? राढ़ी व जाले की महिलाएं अपना दैनिक घरेलू कार्य सम्पन्न करने बाद देर रात माथे पर छिद्र युक्त घड़ा के अन्दर दीप जलाकर एक के ऊपर दूसरे और तीसरे को रख समूह बनाकर नृत्य के साथ-साथ गीत गाते हुए माता दुर्गा की आराधना करने निकल पड़ती है. वे सभी अपने भावपूर्ण नृत्य एवं भक्तिपूर्ण गीतों के माध्यम से माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आराधना करती है.

झिझिया लोक नृत्य को राजकीय संरक्षण की जरुरत

उन्होंने कहा कि इस माध्यम से महिलाएं अपनी आराध्या से समाज में व्याप्त कलुषित मानसिकता की शिकायत करती है. वे उनसे जल्द से जल्द दुर्विचार को समाप्त कर समाज में सद्भावना एवं सद्विचार लाने की प्रार्थना करती है. गीतों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुविचारों को भिन्न-भिन्न नाम देकर उसे समाप्त करने की प्रार्थना करती है. शारदीय नवरात्रा में कलश स्थापना के साथ शुरु होने वाली यह परम्परा विजयदशमी को मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही विसर्जित होती है.

दरअसल, आज डांडिया और गरबे को बड़े-बड़े क्लबों में खासी जगह मिल चुकी है, लेकिन झिझिया को कोई जानता तक नहीं. जिस तरह महाराष्ट्र और गुजरात की सरकारें गरबा-डांडिया को संरक्षण प्रदान रही हैं, बिहार सरकार को भी झिझिया लोक नृत्य को संरक्षण देना चाहिए. बिहार की इस नृत्य विधा को अब लोगों के बीच पहचान दिलाने की जरूरत है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान व पहचान सके.

ऐसे होता है लोक नृत्य

जानकारी के अनुसार झिझिया मिथिला का एक प्रमुख लोक नृत्य है. दुर्गा पूजा के मौके पर इस नृत्य में लड़कियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. इस नृत्य में कुवारीं लड़कियां और महिलाएं अपने सिर पर छिद्र वाला घड़ा में जलते दीये रखकर नाचती हैं. इस नृत्य का आयोजन शारदीय नवरात्र में किया जाता है. महिलाएं अपनी सहेलियों के साथ गोल घेरा बनाकर गीत गाते हुए नृत्य करती हैं. घेरे के बीच एक मुख्य नर्तकी रहती हैं.

मुख्य नर्तकी सहित सभी नृत्य करने वाली महिलाओं के सिर पर सैकड़ों छिद्रवाले घड़े होते हैं, जिनके भीतर दीप जलता रहता है. घड़े के ऊपर ढक्कन पर भी एक दीप जलता रहता है. इस नृत्य में सभी एक साथ ताली वादन तथा पग-चालन व थिरकने से जो समा बंधता है, वह अत्यंत ही आकर्षक होता है. सिर पर रखे दीपयुक्त घड़े का बिना हाथ का सहारा लिए महिलाएं एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर नृत्य का प्रदर्शन करती हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

चौथी क्लास के छात्रा की स्कूल में बेरहमी से पिटाई; मां ने शिक्षक, प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…

17 मिनट ago

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

2 घंटे ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

4 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

4 घंटे ago

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…

5 घंटे ago

दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अंचल कार्यालय पर माले ने किया धरना-प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…

5 घंटे ago