समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दरभंगा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका, शवों का किया अंतिम संस्कार

बिहार के दरभंगा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत ने शराबबंदी की पोल खोल दी है. जिले के हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव में शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनमें से एक पीड़ित का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है, वहीं दूसरे को समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत:

बताया जाता है कि जिले के हायाघाट प्रखण्ड के मकसूदपुर गांव में रविवार को दिन के करीब 1 बजे लालटून सहनी (55 वर्षीय), अर्जुन दास (29 वर्षीय), संतोष कुमार दास (26 वर्षीय) और भूखला सहनी (50 वर्षीय) सहित 5 लोगों ने एक साथ बैठकर देसी शराब पी थी. सोमवार की सुबह से चार लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने चारों पीड़ित को इलाज के लिए हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

परिजनों ने शराब पीने की बात स्वीकारी:

इलाज के दौरान संतोष कुमार दास और भूखला सहनी ने सुबह के करीब 10 बजे दम तोड़ दिया. जिसके बाद मरने वाले दोनों के शवों का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल लालटून सहनी का डीएमसीएच में और अर्जुन दास का समस्तीपुर में इलाज चल रहा है. लालटून सहनी की बेटी पार्वती देवी ने स्वीकार किया है कि उसके पिता और चाचा समेत अन्य लोगों ने शराब पी थी. एक मृतक भूखला सहनी उसका चाचा था.

इस बारे में हायाघाट थाना के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि शराब पीने से मौत की सूचना मिली है. मामले में अनुसंधान चल रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत के पीछे का असल कारण क्या है. फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.