बिहार के मुजफ्फरपुर में बंद कमरे से युवक और युवती का शव पंखे से झूलते हुए पाए गए। घटना पारू थाना क्षेत्र के कसबा गांव की है। दोनों के शव एक ही रस्सी से लटक रहे थे। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा है कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। एसडीपीओ ने इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
युवती के पिता नवल राय गांव के चौक पर चाय नाश्ते की दुकान चलाते हैं। दोनों उनके ही घर में एक कमरे में लटके हुए थे। युवक की पहचान मो आशिक के रूप में हुई है। सुबह चार बजे नवल राय अपनी दुकान पर चले गए थे। इधर एक कमरे का दरबाजा देर तक नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। काफी खटखटाने पर दरबाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। स्थानीयलोगों ने पारू थाना पुलिस को सूचना दी। सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो भारी भीड़ जमा थी।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। कांड की फॉरेंसिक जांच कराने की बात कही जा रही है। युवती बीता रात दुर्गा पूजा का मेला देखने गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों इंटर में पढ़ते थे। एक कोचिंग में भी साथ पढ़ते थे। दोनों का घर भी आस पास ही है। इन हालातों में इस केस को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, इलाके के लोगों को इसकी तनिक भी भनक नहीं थी। पिता नवल राय के बारे में कहा जा रहा है कि बहुत सीधा आदमी है। मृत युवती उनकी चौथी बेटी थी। तीन की शादी पहले हो चुकी है।
घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया है। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा है कसबा गांव के मो आशिक और गौरी नामकी लड़की की डेड बॉडी कमरे से बरामद किए गए हैं। गले पर काले निशान हैं। पहली नजर में यह आत्महत्या का केस लगता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य सामने आएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार उपचुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत पर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- घूस लेते वीडियो वायरल होने के…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क और राज्य आपदा मोचन बल,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में हुए उपचुनाव में बीजेपी और जदयू…
उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं सीमा पर दर्दनाक हादसा हुआ है। फरीदपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार उपचुनाव में महागठबंधन को करारी हार का…