बिहार के गया में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह को एक महंत स्वामी रंगनाथचार्य ने जमकर डांट पिलाई. औरंगाबाद सांसद ने जैसे ही संत के पैर छुए. वैसे ही वह आग बबूला हो उठे और पूछ डाला यहां क्या करने आए हो. हिंदुओं के नाम पर कलंक हो. तुम लोग हिंदुत्व के रक्षक नहीं बल्कि भक्षक हो. आज यहां किस लिए आए हो. इस दौरान सांसद सुशील सिंह सिर्फ गिड़गिड़ाते दिखे. अंत में संत ने अपने शिष्यों को सांसद को प्रसाद देने को कहा. इसके बाद सांसद प्रसाद लेकर सीधे लौट गए.
बीजेपी सांसद पर भड़के स्वामी रंगनाथाचार्य :
दरअसल बिहार के गया जिले के टिकरी के रामेश्वर बाग में बीते 29 जून से चातुर्मास महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 28 अक्टूबर को हुआ है. समापन में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह टिकरी के रामेश्वर बाग प्रवचन करने वाले संत स्वामी रंगनाथचार्य से आशीर्वाद ग्रहण करने आए थे. दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के बाद वो स्वामी रंगनाथचार्य का आशीर्वाद लेने उनकी कुटिया में पहुंचे, लेकिन उन्होंने कुटिया में पहुंचकर जैसे ही स्वामी जी के पैर छुए. वैसे ही स्वामी जी सांसद पर बरस पड़े और उन्हें खूब खरी खोटी सुना दी.
‘हिंदुओं को बेच कर राज कर रहे हो..’ :
स्वामी रंगनाथचार्य ने आगे कहा कि, आप किस लिए आए हैं. सांसद ने कहा कि दर्शन करने के लिए, इस पर संत आगबबूला हो उठे और कहा कि जब हमला हुआ था उस समय कहां थे, उसमें मर जाते तब. सुनो तुम लोग सिर्फ हिंदुओं को बेच रहे हो. हिंदुओं के नाम पर राजनीति कर रहे हो. तुम्हारा थानेदार एसपी ने कुछ काम किया है क्या, तेज आवाज में संत की यह बातें औरंगाबाद सांसद हाथ जोड़कर सुनते रहे.
किस बात से नाराज थे स्वामी रंगनाथचार्यः
दरअसल बीते 2 जुलाई 2023 को स्वामी रंगनाथचार्य पर हमला हुआ था, लेकिन इस घटना के बाद इनकी टोह लेने सांसद संत के पास नहीं आए थे और आज जब महायज्ञ के दौरान सांसद को सामने देखा तो संत उन पर भड़क उठे. बता दें कि गया का टिकारी का इलाका औरंगाबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र में आता है. जिसके सांसद सुशील सिंह हैं. संत का सांसद को डांटते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट भी होने लगे हैं. फिलहाल यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…