BCCI द्वारा आयोजित घरेलू सीनियर T-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में खेलेगी समस्तीपुर की महिला क्रिकेट खिलाड़ी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छह खिलाड़ियों का चयन त्रिवेन्द्रम, केरला में बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू सीनियर T-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये बिहार महिला (सीनियर) क्रिकेट टीम में हुआ हैं। जिसमें अपूर्वा कुमारी- रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा को बिहार टीम का कप्तान, प्रीति कुमारी- एमआर जेडी महाविद्यालय, बेगूसराय, प्रगति सिंह- रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा, रचना सिंह- महिला महाविद्यालय समस्तीपुर, अंशू अपूर्वा- रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा, अमीषा कुमारी अंशु- पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी, मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा शामिल है।
इसके अतिरिक्त निक्की कुमारी- रमा बल्लभ जालान महाविद्यालय दरभंगा को सुरक्षित खिलाड़ी के रुप में रखा गया है तथा खुशी गुप्ता- बलि राम भगत महाविद्यालय समस्तीपुर का चयन बिहार U-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता विजयनगरम, आंध्र प्रदेश में खेला जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागियों को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव की डॉ. अजय कुमार पंडित, खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, उप- खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी।