कांग्रेस के मंच पर लालू को पहनाया सोने का मुकुट, भोजपुरी गाने से किया गुणगान
बिहार कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सदाकत आश्रम में श्री कृष्णा बाबू की 136 की जयंती मनाई गई। कांग्रेस की तरफ से पिछले 23 साल से श्रीबाबू की जयंती मनाई जा रही है, लेकिन आज के समारोह में आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी मौजूद रहे। यहां भोजपुरी गीत के जरिए लालू का गुणगान किया गया। उन्हें जन-जन का नेता बताया गया साथ ही सोने के मुकुट से सम्मानित भी किया गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को केंद्र में रख पूरा भाषण दिया। अपने भाषण के दौरान कहा कि लालू के नेतृत्व में कांग्रेस बीजेपी को बिहार से भगाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लालू यादव में इतनी शक्ति है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा सकते हैं। अखिलेश प्रसाद ने कहा-‘लालू जी आगे आगे चलें, कांग्रेस के पूरे कार्यकर्ता साथ हैं।’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लालू को साधने की कोशिश में कहा कि जब जब चुनाव आता है ईडी और सीबीआई एक्शन में आ जाती है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को भाजपा ने साजिश के तहत जेल भिजवाया।
बीजेपी के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंच से दिए अपने भाषण के दौरान लालू प्रसाद यादव को खूब साधने की कोशिश की। उन्होंने लालू प्रसाद यादव की नेतृत्व क्षमता का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बीजेपी ने साजिश के तहत जेल भिजवाया।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव श्रीबाबू के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। जिसकी वजह से बीजेपी के एजेंडे लागू नहीं हो पाए। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में अगला चुनाव लड़ा जाएगा। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव में क्षमता है कि वह बीजेपी का एजेंडा बिहार में लागू नहीं होने देंगे। अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ही उन्हें मंत्री बनवाया था।