समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे के 44 घंटे बाद ट्रैक बहाल, रघुनाथपुर से गुजरी मगध एक्सप्रेस… 

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात हुए ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक को ठीक कर दिया गया है। पटना-बक्सर के बीच ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है। शुक्रवार रात को मगध एक्सप्रेस को रघुनाथपुर स्टेशन से गुजारा गया। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर रूट बाधित हो गया था। रेलवे ने युद्धस्तर पर मरम्मत का काम करवाया, साथ ही ट्रैक से मलबे को हटाया गया। नई पटरी बिछाने के बाद शुक्रवार सुबह अप लाइन पर दो मालगाड़ियां गुजारी गईं। इसके बाद शाम में डाउन लाइन पर भी मालगाड़ी चलाई गई। रेलवे ने हादसे के 44 घंटे के बाद दोनों लाइन को ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिया।

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह बाधित था। रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया, तो एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला था। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, परिचालन बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

जानकारी के मुताबिक दानापुर मंडल के पटना -बक्सर के बीच शुक्रवार की सुबह अप लाइन को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया गया। पहले दो मालगाड़ी चलाई गई। उसके बाद पहली ट्रेन 3209 पटना-पंडित दीनदयाल पैसेंजर को चलाया गया। अप लाइन में परिचालन शुरु होने से लोगों ने राहत महसूस की।

IMG 20230728 WA0094 01

अप के बाद शुक्रवार शाम में डाउन मेन लाइन पर मालगाड़ी का ट्रायल रन कराया गया। डीजल मालगाड़ी आराम से ट्रैक से गुजर गई। इसके बाद देर शाम यात्रियों से भरी मगध एक्सप्रेस को भी इस रूट से गुजारा गया। विद्युत ओवरहेड तार को ठीक करने का काम भी प्रगति पर है। आनंद विहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से डाउन मेन लाइन पूरी तरह उखड़ गया था। लगभग पांच सौ मीटर डाउन लाइन टूट गई थी।

रेलवे के कर्मी पटरी बिछाने में दिन रात लगे रहे। नए ट्रैक पर हादसे के लगभग 44 घंटे बाद शुक्रवार शाम 5.18 बजे डीजल ईंजन मालगाड़ी को ट्रायल रन कराया गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। ओवरहेड तार को ठीक किया जा रहा है। देर रात तक डाउन मेन लाइन में परिचालन बहाल कर लिया जाएगा।

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230818 WA0018 02

Samastipur Town 01

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150