नीतीश ने जातीय गणना में माय समीकरण बढ़ाया, लालू का आरक्षण राबड़ी, तेजप्रताप, तेजस्वी, मीसा को मिला: सम्राट चौधरी
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दबाव में आकर एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को बढ़ाने का काम किया है। वहीं, लालू यादव दूसरों को कुछ दे ही नहीं सकते। उन्होंने आरक्षण सिर्फ अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप एवं तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती को दिया। सम्राट चौधरी ने पटना में कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी समारोह में कही। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
पटना के बापू सभागार में गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा के संबोधन से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश और लालू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पहला आरक्षण अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाकर दिया। फिर बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी को दिया। इसके बाद बेटी मीसा भारती को दिया।
सम्राट ने आगे कहा कि बिहार में पिछड़ों और अतिपिछड़ों को सम्मान बीजेपी ने दिया है। कैलाशपति ने कर्पूरी ठाकुर के साथ मिलकर उन्हें आरक्षण दिलाने का काम किया था। सम्राट चौधरी ने जातीय सर्वेक्षण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी कोई जाति नहीं जिसकी आबादी नहीं घटी हो। लालू के दबाव में नीतीश कुमार ने सिर्फ एमवाई समीकरण को बढ़ाया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 2024 में भाजपा को बिहार की 40 में से 40 सीटें दिलाएं। 2025 में भी बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर उन्होंने कैलाशपति मिश्र की आदमकद मूर्ति लगाने की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि जिस तरह से आज कैलाश की 100वीं जयंती मना रहे हैं, उसी तरह 2024 में कर्पूरी ठाकुरजी की जयंती भी भव्य तरीके से मनाएंगे। यह बिहार में बदलाव का काम करेगा।