समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: घूस लेकर शराब तस्कर को छोड़ने वाले मध निषेध विभाग के 2 ASI गिरफ्तार, कमरे से मिला 29 हजार कैश

पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक तरफ पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मिलकर लगातार शराब के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की लगातार कोशिश में लगी रहती है. बता दें कि यहां ड्रोन के जरिए भी अवैध शराब के कारोबार की टोह ली जाती है. वहीं खबर आ रही है कि अत्पाद विभाग की टीम के लोग ही पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ भी दे रहे हैं.

बता दें कि बिहार के अररिया की सिकटी पुलिस ने पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ देने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के दो एएसआई को रविवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनमें एक कैंप प्रभारी हैं। पुलिस दो अन्य तस्कर को भी दबोचा है। पूछताछ के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। गिरफ्तार एएसआइ में भूपेन्द्र सिंह व दिनेश कुमार शामिल हैं। भूपेन्द्र सिंह कैंप प्रभारी है। भूपेंद्र सीवान व दिनेश पूर्वी चंपारण के मूल निवासी है। गिरफ्तार तस्करों में पलासी थाना क्षेत्र के भटगांव निवासी संतोष मंडल व दिलीप मंडल शामिल हैं।

IMG 20220723 WA0098

छापेमारी में 29 हजार नगद और 65 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक भी मिली। एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ देने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के दो एएसआई को गिरफ्तार किया है। सिकटी थानेदार हरेश तिवारी ने बताया कि उत्पाद विभाग के पहाड़ा के एएसआई पर शराब की तस्करी कराने की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार की रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने पहाडा चौक स्थित मद्य निषेध कैंप मे छापेमारी की।

222 scaledIMG 20230604 105636 460

आरोपी उत्पाद विभाग के दो सहायक अवर को उत्पाद अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। वहीं आरोपी सहायक अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह व दिनेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मद्य निषेध विभाग पटना मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा जाएगा। उत्पाद अधीक्षक प्रबोधित नारायण सिंह ने बताया कि सिकटी थाना क्षेत्र के पहाड़ा चौक स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर रिश्वत लेकर शराब तस्कर को छोड़ने के आरोपी सहायक अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह व दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर को जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

IMG 20230818 WA0018 02

सोमवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों सहायक अवर निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा। यहां बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सिकटी थाना क्षेत्र के पहाड़ा चौक स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति सहायक अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह और दिनेश कुमार को 29 हजार रुपये रिश्वत लेकर शराब तस्कर को छोड़ने के आरोप में सिकटी पुलिस ने गिरफ्तार शनिवार की शाम गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार दोनों सहायक अवर निरीक्षक के खिलाफ सिकटी थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए दर्ज उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

IMG 20230728 WA0094 01

वहीं सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी व विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली थी कि पहाडा मद्य निषेध कैंप में मोटी रकम लेकर शराब तस्कर को छोड़ा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस बलों के साथ जब मद्य निषेध कैंप पहुंचा तो वहां एक तस्कर मिला। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि 29 हजार में सौदा हुआ है। जांच की गई तो एएसआई के कमरे से रिश्वत के 29 हजार बरामद हुए। इसे बाद कैंप के पीछे जब छापेमारी की गई तो वहां क्षतिग्रस्त अवस्था में नेपाली शराब वाली 65 बोतलें बरामद हुई। इससे पहले तस्कर के पॉकेट से चार बोतल शराब बरामद हुई थी। थानेदार ने बताया कि खाली बोतल के बैंज नंबर से बरामद बोतल का मिलान करने पर दोनों का बैंच नंबर एक ही पाया गया।

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01Samastipur Town 01IMG 20230416 WA0006 01