बिहार जातीय गणना रिपोर्ट पर सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, जानिए क्या कहा
सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान येचुरी ने केंद्र सरकार जमकर हमला बोला। जातीय गणना के आंकड़ों में हेराफेरी के आरोप को लेकर येचुरी ने कहा कि विपक्ष को यह हजम नहीं हो रहा है कि बिहार सरकार ने यह कैसे करवा लिया, इसलिए तो इस तरह की बातें कह रहे हैं। अगर सही में किसी भी समाज की आपको फ़िक्र थी तो पिछले 10 सालों में आपने क्यों नहीं करवाया। येचुरी ने कहा है कि बिहार सरकार ने डाटा जारी किया है, सरकार ने अपनी जिम्मेदारी के साथ ही रिलीज किया होगा। हम कैसे कुछ बोलें।
सीताराम येचुरी ने कहा कि बिहार में जो जातीय गणना की गई है, उससे सब कुछ साफ हो गया है। हम तो चाहते ही थे कि जाति आधारित गणना हो। साथ ही येचुरी ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आखिर बीजेपी देश भर में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है?
उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लोगों के लिए केंद्र सरकार कभी भी कोई काम नहीं कर सकी, यह बात भी सामने आ गयी है। भाजपा के लोग भले भी कुछ कहें कभी भी पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लिए उन्होंने काम नहीं किया है। बिहार में यह सामने आ ही गया है कि किस वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कितने पिछड़े हैं और बिहार सरकार इसके आधार पर काम करेगी।
वहीं येचुरी ने आरोप लगाया कि लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने की काम कर रही है। जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। इंडिया गठबंधन के नेताओं को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है, वह देश की जनता देख रही है। निश्चित तौर पर केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार जो कर रही है, ऐसा पहले कभी देश में नहीं हुआ था।