नवरात्रि के मौके पर राजधानी पटना के दुर्गा पंडाल में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होने कहा कि आज देश में चारों तरफ असत्य ही असत्य है, मैं कामना करता हूं कि सत्य की जीत हो। वहीं सीएम नीतीश कुमार के ‘तेजस्वी हमारा बच्चा सब कुछ है’ वाले बयान पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि ठीक है, बहुत अच्छा।
आपको बता दें शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखा और कह दिया कि ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है। जिसके बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई नीतीश के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव होंगे। वैसे नीतीश कई बार खुले मंच से तेजस्वी की तारीफ कर चुके हैं। और इशारों-इशारों में अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं। वहीं अब इस मामले पर लालू यादव ने भी कह दिया है कि ठीक है बहुत अच्छा है।
शनिवार को महासप्तमी के मौके पर लालू यादव पटना में डाक बंगला क्रॉसिंग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे, और पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी साथ नजर आए।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महासप्तमी के अवसर पर विभिन्न दुर्गापूजा के पंडालों में जाकर पूजा अर्चना की। साथ ही राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री शनिवार की देर शाम डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव शिव मंदिर खाजपुरा तथा श्री श्री दुर्गा आश्रम शेखपुरा के पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त बिहारवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, डीआईजी मनोज कुमार, डीएम चन्द्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के अन्तर्गत रूपनारायणपुर बेला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर का…
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बिहार के पूर्व…
बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों ने सबको दहला दिया है।…
बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) जिले में बोर्ड परीक्षाओं में नंबर बढ़ाने की एवज में…