तेजस्वी यादव ही अगले सीएम कैंडिडेट, नीतीश के बच्चा वाले बयान पर आया कांग्रेस का रिएक्शन
बिहार में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवारी को लेकर बहस एक बार फिर शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना बच्चा बताया तो कांग्रेस ने उन्हें अगला सीएम कैंडिडेट मान लिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भी तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री चेहरा माना था। तब नीतीश कुमार गठबंधन में नहीं थे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को पटना में श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हमने तो 2020 का चुनाव भी तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री का चेहरा मानकर लड़ा था। उस समय नीतीश कुमार तो एनडीए में थे, महागठबंधन में नहीं थे। सीएम नीतीश ने तेजस्वी को उत्तराधिकारी बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश प्रसाद ने कहा कि यह तो वे पहले कई बार कह चुके हैं। इसमें कुछ नया नहीं है।
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखकर अपना बच्चा बताया। नीतीश ने कहा कि यही हमारा सबकुछ है। नीतीश कुमार ने बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर हो रहे सियासी हंगामे पर अपनी सफाई देते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अब बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहते हैं।