तेजस्वी यादव की जापान यात्रा का रास्ता साफ, सीबीआई कोर्ट से मिली विदेश यात्रा की इजाजत
लैंड फॉर जॉब मामले के अभियुक्त बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट से एक और मामले में राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्होंने विदेश दौरे पर जाने की अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर परमिशन दे दिया है। तेजस्वी यादव सरकारी दौरे पर जापान जाने वाले हैं।
देश भर में चर्चित नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई थी। वकील के माध्यम से मामले में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत सभी आरोपियों की उपस्थिति दर्ज कराई गई। तेजस्वी यादव ने एक अन्य मामले में कोर्ट से गुहार लगाई थी उन्होंने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए आवेदन दिया था। इसके लिए उनका पासपोर्ट रिलिज करने की गुहार लगाई गयी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
लैंड ऑर जॉब केस में आरोप झेल रहे तेजस्वी यादव का पासपोर्ट कोर्ट में जमा है। कोर्ट ने बिना इजाजत उनके विदेश जाने पर रोक लगा रखी है। इस वजह से उनके जापान दौरे पर संशय की स्थिति बनी हुई थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने से पहले मुक्त कर दिया लेकिन विदेश यात्रा के लिए परमिशन और पासपोर्ट को लेकर फैसला ढाई बजे के बाद देने की बात कही गई थी। बाद में उन्हें इसकी अनुमति भी मिल गई। बता दें कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ऑफिसियल दौरे पर जापान जाने वाले हैं। आगामी 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तेजस्वी यादव जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं जहां क्लाइमेट चेंज समिट में शामिल होना है। कोर्ट से फैसले से लालू परिवार के साथ सरकार और खासकर राजद में खुशी की लहर है।