बिहार के जहानाबाद में अब चोरी के एक और मामले ने लोगों को अचरज में डाल दिया है. अब तक आपने मछली लूटने, प्याज लूटने और शराब लूटने जैसे मामलों के बारे में पढ़ा-सुना होगा. लेकिन, अब बिहार में सड़क लूटने का मामला सामने आया है. जहानाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सड़क को लूटते दिखाई दे रहे रहे हैं. अब सड़क लूटने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो देखने पर पता चलता है कि लोगों के बीच सड़क लूटने की होड़ मची है.
जहानाबाद में सड़क मैटेरियल की लूट:
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि नए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जहां कितने आराम से कुछ लोग सड़क निर्माण के लिए बिछी मैटेरियल उठा कर ले जाते दिखाई पड़ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो जहानाबाद के मखदूमपुर प्रखंड के औदान विगहा गांव का बताया जा रहा है.
जितना बना नहीं उतना तो लूट लिये: जानकारी के मुताबिक यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था. कार्य प्रगति पर भी है, लेकिन कार्य पूरा होगा ये तो भगवान ही जाने, क्योंकि जितना बना नहीं उतना तो लूट लिया गया.
”वायरल वीडियो के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. इसकी जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से कार्रवाई में जुट गया है.”- रिची पांडेय, जिलाधिकारी, जहानाबाद
तीन माह पहले विधायक ने किया था उद्घाटन:
हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि 3 किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण होना है. जिसका लगभग 3 महीने पहले राजद के स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. इससे पहले भी विधायक की पहल से काम लगा था, लेकिन पूरा नहीं हो सका. क्योंकि यह आरोप है कि जब-जब काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मैटेरियल ही लूट लेते हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन एवं बिहार…
बिहार पुलिस मुख्यालय ने 386 ASI का स्थानांतरण किया है। दरअसल, पटना में दिनांक 19…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर में के युवक की प्रताड़ना…
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है. इस…
बिहार एक चौंकने वाला मामला सामने आया है. पटना जिले में झुग्गी घोटाला होने का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र…