रविवार, सितम्बर 8, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

बिहार में बालू तस्करी और बालू माफिया पर काबू पाना अब पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. लगातार दुस्साहसी बालू तस्कर अपने काम में दखल देने वालों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि बुधवार को औरंगाबाद में छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया और एक होमगार्ड को ट्रेक्टर से कुचल कर मार डाला.

होमगार्ड पर माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर :

औरंगाबाद में बालू माफिया का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र में एक बालू लदे ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को कुचल कर मार डाला. बताया जाता है कि जब होमगार्ड जवान ने ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, तो जवान को कुचलते हुए वहां से भाग निकला. मृतक जवान की पहचान मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहने वाले राजाराम महतो के रूप में की गई है.

IMG 20231027 WA0021

दो थाने की पुलिस कर रही थी ट्रैक्टर की घेराबंदी :

सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खान ने बताया कि मंगलवार की रात बरेम ओपी के एएसआई राजेश कुमार को कांकेर रोड में ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी. इसके बाद राजेश ट्रैक्टर का पीछा करने लगा. इसी दौरान ट्रैक्टर एनटीपीसी थाना क्षेत्र की ओर चला गया. तब बरेम ओपी ने इसकी सूचना एनटीपीसी थाना को दी. सूचना मिलते ही ट्रैक्टर की घेराबंदी के लिए एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने अपनी टीम भेजी.

222 scaledIMG 20230604 105636 460

एक दिन पहले बिहटा बालू घाट पर हुई थी गोलीबारी :

अभी एक दिन पहले ही सोन नदी से अवैध बालू खनन को लेकर बिहटा के पथलौटिया घाट पर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. बताया जाता है कि दोनों गुट अवैध बालू खनन के धंधे पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच गोलीबारी जैसी घटना हुई. इस दौरान दोनों तरफ से करीब 200 राउंड फायरिंग की गई. इसके साथ ही खनन में लगी पोकलेन मशीनों को भी जला दिया गया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को वहां सिर्फ गोलियों के खोखे ही हाथ लगे.

IMG 20230728 WA0094 01

आज भागलपुर में रंगदारी को लेकर चली 100 राउंड गोलियां :

इधर, भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह रंगदारी नहीं देने पर दियारा इलाके में 100 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के तीन घंटा बाद वहीं पुलिस की टीम पहुंची.

IMG 20230701 WA0080

क्या है मामला :

मिली जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के कटलबाड़ी निवासी सकिन यादव के पुत्र गणेश यादव अपनी जमीन पर बुधवार की सुबह मजदूर के साथ मकई लगाने के लिए गए थे. वहां पर कुछ लोगों ने उन पर गोली बारी शुरू कर दी. करीब 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई. इधर, सिटी डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है. पुलिस पूरे एरिया की पुलिस निगरानी कर रही है. बताया जाता है कि खेत पर रंगदारी को लेकर किसान पर फायरिंग की गई है.

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231026 WA0072Samastipur Town 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02