Bihar

बिहार: दिवाली-छठ में सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिया जाएगा प्रोजेक्ट वर्क, जानिए कब से है छुट्टियां…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

नवंबर महीने में ढेर सारे त्योहार होने की वजह से कई दिन स्कूल बंद रहेंगे. आमतौर पर बच्चे इन छुट्टियों में सिर्फ मौज-मस्ती करते हैं, ऐसे में उनके समय का सही उपयोग नहीं हो पाता है. लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अपने प्रयोग के तहत नई रणनीति बनाई है. ताकि बच्चे छुट्टियों में भी समय का सदुपयोग कर सकें और उनमें रचनात्मकता का विकास हो सके.

बच्चों की पढ़ाई में छुट्टी के दौरान निरंतरता बनी रहे इसलिए छात्रों को क्लास और सब्जेक्ट वाइज प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा. जिसे बच्चे अपनी छुट्टियों के दौरान पूरा करेंगे और छुट्टी के बाद अपने सहपाठियों के साथ कक्षा में भी शेयर करेंगे. शिक्षक सभी बच्चों के एसाइनमेंट को चेक कर उसका विश्लेषण करेंगे. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं.

क्या होगा लाभ :

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कक्षाओं के अनुसार बच्चों को अलग-अलग विषय में प्रोजेक्ट दिया जाएगा. बिहार शिक्षा परियोजना और एससीइआरटी की तरफ से प्रोजेक्ट वर्क तैयार कर दिये ये हैं. यह प्रोजेक्ट वर्क सोलह विषयों के लिए तय किये गये हैं. इसमें पहले व दूसरी कक्षा के बच्चों को गणित और भाषा विषय जैसे हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी विषय का एसाइनमेंट दिया जाएगा.

वहीं कक्षा तीसरी से पंचवी तक के बच्चों को भाषा, गणित के अलावा पर्यावरण विज्ञान विषय के प्रोजेक्ट भी दिए जाएंगे. इसी तरह कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों को विज्ञान, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान विषयों के भी प्रोजेक्ट वर्क दिए जाएंगे. बच्चों को छुट्टी के दौरान प्रोजेक्ट वर्क अथवा एसाइनमेंट देने से उनके समय का सदुपयोग हो सकेगा और साथ ही उनके ज्ञान में भी वृद्धि होगी.

दरअसल शिक्षा विभाग की मंशा है कि विद्यार्थी अवकाश के दिन रचनात्मक कार्य करें. प्रोजेक्ट वर्क बेहद व्यवहारिक मुद्दों पर निर्धारित किये गये हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी कहते हैं कि छुट्टियों के दौरान स्कूली बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क देने का उद्देश्य कक्षा की सापेक्ष दक्षता के साथ-साथ छात्रों में रचनात्मकता पैदा करना है.

12 नवंबर को दिवाली :

इस वर्ष दिवाली कार्तिक महीने के पंद्रहवें दिन 12 नवंबर 2023 रविवार को पड़ रही है. हालांकि इसकी तैयारी पहले से होती है. इस दौरान छोटी दिवाली और धनतेरस भी होता है. जो कि इस बार 10 नवंबर को है. वहीं दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को भाई-बहन का त्योहार भाई दूज है. तो ऐसे में 10 नवंबर से 15 नवंबर तक स्कूल बंद ही रहते हैं.

कब है छठ :

वहीं इस वर्ष छठ महापर्व की शुरुआत 17 नंवबर 2023 दिन शुक्रवार को नहाय खाय से होगी. चार दिनों तक चलने वाले इन अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना जो 18 नवंबर को है. इसके बाद 19 नवंबर को छठ वरती डूबते सूर्य को अर्घ देंगी और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अरग देकर अपने व्रत का पारण करेंगी. इस पूरे पर्व के दौरान करीब एक सप्ताह तक स्कूलों में अवकाश रहता है.

नवंबर 2023 में पड़ने वाले त्योहार :
  • शुक्रवार 10 नवंबर को धनतेरस
  • शनिवार 11 नवंबर को छोटी दिवाली
  • रविवार 12 नवंबर को दिवाली
  • सोमवार 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा
  • मंगलवार 14 नवंबर को बाल दिवस
  • बुधवार 15 नवंबर को भाई दूज
  • रविवार 19 नवंबर को छठ पूजा
  • शुक्रवार 24 नवंबर गुरु तेग बहादुर शाहिद दिवस
  • सोमवार 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती
  • गुरुवार 30 नवंबर को कनक दास जयंती

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: फर्जी दारोगा बन वाहन चेकिंग के नाम पर बुलेट लेकर हुआ फरार, अब CCTV से सुराग तलाश रही असली पुलिस

शातिर ठग ने पुलिस वाले का रूप धर कर एक व्यक्ति से उसकी बुलेट बाइक…

28 मिन ago

बिहार में 1000 नए पुल बनाएगी केंद्र सरकार, 10 हजार किलोमीटर रोड की मरम्मत भी करेगी

बिहार के ग्रामीण इलाकों के 1000 क्षतिग्रस्त पुलों की जगह नए ब्रिज के निर्माण में…

1 घंटा ago

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार बहाली पर आया अपडेट, 6 महीने में हो जाएगी नियुक्ति

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर निकलने वाला है। राज्य…

2 घंटे ago

बिहार: 4 करोड़ कैश… 10 हथियार, NIA के शिकंजे में जेडीयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी

बिहार में नक्सलियों से संबंधों के चलते जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर…

2 घंटे ago

आस्था से खिलवाड़! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल, लड्डुओं के सैंपल में पुष्टि

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में निर्माण में बीफ फैट, फिश ऑयल के…

3 घंटे ago

बिहार में एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार होगी तेज, मुख्यमंत्री ने समय पर जमीन अधिग्रहण करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 19 सितंबर को राज्य में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस-वे…

4 घंटे ago