बिहार में बढ़ने लगी सर्दी, सुबह शाम ठंड का हो रहा ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में कुहासा देखने को मिलेगा. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का आसार है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में ठंड आ गई है. सुबह और रात में कुहासा के साथ ठंड का भी एहसास हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा है. सुबह और शाम में अब अच्छी ठंड पड़ रही है.
बिहार में दीवाली के बाद की सुबह कुहासे वाली होगी. राज्य के अधिकांश हिस्सों में कुहासा देखने को मिलेगा. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का आसार है. बिहार में ठंड ने धुंध के रास्ते एंट्री ले ली है. शुक्रवार को पटना समेत कई इलाकों में धुंध छाई रही. कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी दर्ज किया गया.
पटना में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतन तापमान 18°C रहने की संभावना है. सुबह शाम कोहरा रहेगा. बाकी दिन में धूप खिली रहेगी. आपको बता दें कि गया एयरोड्रम पर रनवे दृष्टता 50 मीटर और पटना एयरोड्रम पर 1100 मीटर के आस पास दर्ज़ हुई. 24 घंटों के दौरान मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.7°C अररिया में में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 16°C मोतिहारी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही कल हुए पुर्वानुमान के अनुसार बारिश का आसार बताया गया था. यह पुर्वानुमान सच साबित हुआ और वाल्मीकीनगर में 2.2 मिमी बारिश हुई है.
मौसम पूर्वानुमान में सुबह में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान एक से दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा के चलने का अनुमान है. रात गहराने के साथ ही कोहरे का असर दिखने लगता है और सुबह तक इसका असर दिख रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों के परिचालन में दिक्कत आने लगी है.