बीपीएससी के सचिव रवि भूषण नें बताया कि रखरखाव की वजह से 36 घंटे सर्वर डाउन रहेगा। 18 नवंबर रात 8 बजे से 20 नवंबर सुबह 8 बजे तक सर्वर बाधित रहेगा। इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सकेगी। अभ्यर्थी को परेशान नहीं होना है। अब तक पांच लाख 66 हजार ने पंजीयन कराया है और पांच लाख 52 हजार नें शुल्क जमा करा दिया है। पौने चार लाख ने फॉर्म भरा है। वहीं शुक्रवार को पंजीयन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। अब 25 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भर लेना है। कक्षा 1 से 5 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान व ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की तिथि 16 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक है। परीक्षा की तिथि पहले ही सात से दस दिसंबर तक संभावित है। परीक्षा के एक सप्ताह पहले छात्रों को शहर की जानकारी दे दी जाएगी। वहीं प्रवेश पत्र तीन से चार दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।
स्कूल में योगदान के बाद होगी ट्रेनिंग
बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण से नवनियुक्त ऐसे टीचर जिन्होंने अब तक प्रशिक्षण नहीं लिया है, उन्हें विद्यालय में योगदान देने के बाद प्रशिक्षण लेना होगा। इसके लिए एससीईआरटी ने पत्र जारी किया है। सभी जिला शिक्षा कार्यालय ने बीईओ से ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों की सूची मांगी है, जिन्होंने अब तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण नहीं किया है। इन शिक्षकों की सूची को संबंधित बीईओ को 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा देना है। जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से यह सूची एससीईआरटी को भेजी जाएगी। इसके बाद इन शिक्षकों के प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी होगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में योगदान देने के पहले प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इससे पहले प्रथम चरण का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से दो नवंबर तक हो चुका है। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव नियुक्त शिक्षक शामिल होंगे। प्रशिक्षण एससीईआरटी विभिन्न डायट के माध्यम से दिलवायेगा।
योगदान के समय शिक्षकों से ली जा रही जानकारी
हर जिला में नवनियुक्त शिक्षकों का योगदान लिया जा रहा है। ऐसे में सभी शिक्षकों से विद्यालय योगदान के समय एक फॉर्मेट भरवाया जा रहा है। इसमें उनसे पूछा जा रहा है कि उन्होंने प्रशिक्षण लिया है या नहीं। जो शिक्षक अब तक प्रशिक्षण नहीं ले पाएं है, उनकी सूची तैयार हो रही है। ऐसे शिक्षकों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को छोड़कर तमाम नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। ऐसे में जो शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित है, उनकी सूची तैयार की जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…