Bihar

BPSC से बहाल शिक्षकों को दिवाली गिफ्ट, टीचर्स को टैब देगी सरकार, केके पाठक बोले- ये काम जल्दी सीखें

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी शिक्षकों को नीतीश सरकार दिवाली गिफ्ट देने जा रही है। जिसके तहत शिक्षकों को टैब दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के यह जानकारी दी। शुक्रवार को श्री पाठक ने बेगूसराय व खगड़िया के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा कि कंप्यूटर चलाना नहीं जानते हैं तो जल्द सीख लें। कहा कि नए शिक्षकों का चरणवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी 22 हजार शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। बेगूसराय के डायट में उन्होंने प्रशिक्षुओं को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत है। अभी शहर के स्कूलों में पदस्थापन नहीं होगा। जो ग्रामीण क्षेत्र में काम नहीं करना चाहते,वे नौकरी छोड़ दें।

निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा हिंदी की किताब शुद्ध रूप से नहीं पढ़ने पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बिफर पड़े। शिक्षकों को डांटते हुए कहा कि आप लोग सिर्फ 40 हजार वेतन लेते हैं लेकिन पढ़ने के मामले में जीरो हैं। बच्चों का करियर बर्बाद कर रहे हैं। जब बच्चे किताब खोलकर पढ़ नहीं पा रहे हैं तो आप लोग पढ़ाते क्या हैं। वे शुक्रवार को शहर के जेके इंटर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इस दौरान वे जेके स्कूल में वर्ग कक्ष पहुंच गए। वहां विद्यार्थी किताब खोलकर सही तरीके से रीडिंग नहीं दे सके। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस विद्यालय में 20 शिक्षक-शिक्षिका हैं। लेकिन पढ़ाई की गुणवत्ता एकदम बेकार है। सभी शिक्षक-शिक्षिका अगर पांच-पांच बच्चे को गोद ले लें तो पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हो जाएगा। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव ने करीब आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के फर्श पर बैठे देखकर नाराजगी जताई। संबंधित एचएम को निर्देश दिया कि वे बच्चों के लिए बेंच की व्यवस्था करें। इसके लिए विभाग की ओर से राशि भेज दी गई है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुशीलनगर में भी माध्यमिक कक्षा के बच्चे शुद्ध शुद्ध रीडिंग नहीं दे सके।

आपको बता दें शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर बहाली होगी। बीपीएससी ने शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर पहले ही 70 हजार से अधिक पदों की रिक्तियां जारी की थी। अब इसमें 51 हजार 664 पदों को जोड़ा गया है। पहले चरण में एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था। इनमें एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं चयनित दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया। इन बची हुई सीटों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा।

Avinash Roy

Recent Posts

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

1 घंटा ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

2 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

3 घंटे ago

पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…

4 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

5 घंटे ago

समस्तीपुर: सोशल मीडिया पर पर फेक आईडी बनाकर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का पोस्ट वायरल, FIR दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…

5 घंटे ago