समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार शिक्षक भर्ती : बीपीएससी ने दी TRE-2 के अभ्यर्थियों को राहत, फीस जमा करने के लिए दिया दो दिन का और समय

बिहार लोक सेवा आयोग ने अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण से जुड़ा एक अहम ऐलान किया है। बीपीएससी ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भुगतान करने का आखिरी मौका दिया है। रजिस्ट्रेशन कर चुके अभ्यर्थियों को 23-24 नवंबर को फीस भुगतान का मौका मिलेगा।

बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बुधवार को यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वे सभी टीआरई 2.0 के पंजीकृत उम्मीदवार जो पंजीकरण के बाद अपना भुगतान नहीं कर सके, उन्हें 23-24 नवंबर को अपना भुगतान करने का एक आखिरी मौका दिया गया है, वरना उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा’

IMG 20231027 WA0021

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती के मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस जमा कराने की तिथि 17 नवंबर को खत्म हो चुकी है। लेकिन अब बीपीएससी ने रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को फीस के लिए 23-24 नवंबर का और समय दे दिया है। तीनों कैटेगरी के स्कूली शिक्षकों के 112000 सीटों के लिए 579064 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले इन अभ्यर्थियों में से 572636 ने फीस जमा की है। मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के जिन अभ्यर्थियों ने 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन किया है, वे ही 25 नवंबर तक आवेदन पूरा कर सकते हैं।

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 25 तक रजिस्ट्रेशन का मौका

कक्षा 1 से 5 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान व ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 तक है। इस वर्ग की शिक्षक भर्ती में परीक्षा 150 अंको की होंगी। इसके लिए ढाई घंटा का समय निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि पहले भाग में 30 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं दूसरे भाग में 120 अंकों की परीक्षा होगी। दोनों मिलाकर एक से पांचवी कक्षा में दस हजार से अधिक सीटें हैं। एक से पांचवी कक्षा के लिए आवेदन और पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080Samastipur Town 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02