समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BSSC : बिहार इंटर लेवल भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत, 12000 वैकेंसी की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बीएसएससी ने इंटर लेवल भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों को विविवत रूप से अपना आवेदन सब्मिट करने के लिए एक माह की अतिरिक्त मोहलत दी है। अब बिहार द्वितीय इंटर लेवल भर्ती के लिए 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 कर दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 नवंबर थी। गौरतलब है कि बहुत से अभ्यर्थी इंटर लेवल भर्ती में आवेदन के समय तकनीकी समस्या आने की शिकायत कर रहे थे। कइयों का कहना था कि फीस ठीक से सब्मिट नहीं हो पा रही है। बहुतों का आवेदन प्रक्रिया के दौरान लॉग आउट हो रहा था।

इस परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 12199 पदों पर भर्ती होगी। अगर अभी तक किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  www.onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकता है।

IMG 20231027 WA0021

कुल 12199 वैकेंसी में 5503 पद अनारक्षित हैं। 1201 पद ईडब्ल्यूएस, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1540 एससी, 91 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद आरक्षित हैं।

योग्यता –  किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान मांगा गया है जबकि कुछ पदों के लिए हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग की स्किल मांगी गई है।

222 scaledIMG 20230604 105636 460

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। एससी, एसटी वर्ग के महिला व पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

चयन – अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। भर्ती में 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।

IMG 20230728 WA0094 01

एग्जाम पैटर्न

– प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट

विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

IMG 20230701 WA0080

इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।

IMG 20230324 WA0187 01

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 540 रुपये
सभी वर्गों की महिलाएं, एससी, एसटी, दिव्यांग – 135 रुपये
अन्य राज्य के सभी वर्गों के अभ्यर्थी – 540 रुपये

Samastipur Town 01IMG 20231026 WA0072IMG 20230416 WA0006 01IMG 20230818 WA0018 02