छठ पर बिहार में बड़ा हादसा, घाट पर गुब्बारा फूलाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 10 लोग झुलसे
बिहार के बेतिया जिले में छठ घाट पर हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका उस वक्त हुआ जब सिलेंडर से गुब्बारा फुलाया जा रहा था। इस हादसे में अर्घ्य देने आए लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। हादसा पकड़िया घाट पर हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाके में घायल हुए लोगों में विशाल कुमार (8 ), रौशन कुमार (14), सूरज कुमार (30), अंकित कुमार (7), पप्पू कुमार (13) पल्लवी कुमारी (15), किरण कुमारी (14) समेत कई लोग शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल छठ के चौथे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाक हुआ। जिसके बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि बैलून में हवा भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते कई श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।