समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप पर सीएम नीतीश की सफाई… भाजपा और विरोधियों के आरोपों का दिया मुंहतोड़ जवाब

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक नियुक्ति पर बिहार में मचे सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। सीएम नीतीश ने बीपीएससी शिक्षक बहाली पर सवाल उठाने और घोटाले के आरोप लगाने वालों पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष यूं ही अंड-बंड बोलते रहता है। शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता लगातार शिक्षक बहाली पर सवाल उठा रहे हैं।

IMG 20231027 WA0021

सीएम नीतीश ने बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवालों को बेमानी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। विपक्ष यूं ही अंड-बंड बोलते रहता है। पहले ये लोग कहां बोलते थे।

222 scaledIMG 20230604 105636 460

बता दें कि विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत बीजेपी कई नेता शिक्षक बहाली में गड़बड़ी के आरोप लगा चुके हैं। एनडीए में शामिल HAM, एलजेडी और आरएलजेडी जैसी पार्टियां भी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बीपीएससी बहाली में पैसे देकर शिक्षकों की नौकरियां देने के आरोप लगाए। वहीं, चिराग पासवान ने डोमिसाइल नीति को गलत बताया और बाहरी उम्मीदवारों को नौकरी देने का विरोध किया है।

IMG 20230728 WA0094 01

दूसरी ओर, नीतीश सरकार चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है। इसके लिए पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को बड़ा समारोह आयोजित किया गया है। इसमें सीएम नीतीश कुमार खुद नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। विभिन्न जिलों से हजारों नए शिक्षकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231026 WA0072Samastipur Town 01IMG 20230416 WA0006 01IMG 20230818 WA0018 02