Bihar

इतिहास रचने जा रहा बिहार, आज 120336 सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बिहार का ऐतिहासिक गांधी मैदान फिर से ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने जा रहा है. 2 नवंबर को सबसे बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के 120336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके बाद संबंधित विद्यालयों में योगदान करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. गांधी मैदान में बिहार के विभिन्न जिलों से 25000 शिक्षक पहुंच रहे हैं. इनमें से 500 को मुख्यमंत्री अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे.

गांधी मैदान में भव्य तैयारीः

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई है. पश्चिम की ओर से आधे गांधी मैदान को घेर कर बैरिकेडिंग कर दी गई है. विभिन्न जिलों से शिक्षक जब पटना शहर के बॉर्डर पर पहुंचेंगे. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से एस्कॉर्ट कर गांधी मैदान तक लाया जाएगा. इसके लिए शहर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

वीडियोग्राफी नहीं करेंगे शिक्षकः

कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ कोई खाने-पीने की वस्तु लेकर नहीं आएंगे. उन्हें सिर्फ अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आना है. शिक्षकों के खाने पीने से लेकर यूरिनल तक की पर्याप्त व्यवस्थाएं गांधी मैदान में की गई है. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी शिक्षक मोबाइल से वीडियोग्राफी नहीं करेंगे और साइलेंट मोड में मोबाइल कर अपने पॉकेट में ही रखेंगे.

बड़े-बड़े बनाए गए पंडालः

विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षक अपने गैलरी में बैठेंगे. फोटोग्राफी उन्हें विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर भव्य तरीके से तीन बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इसमें शिक्षकों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी लगाई गई है. शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.

03 बजे सीएम पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थलः

विभागीय जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3:00 बजे तक गांधी मैदान में पहुंच जाएंगे. उसके बाद उनका संबोधन होगा. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रमंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालय स्तर तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ शिक्षा मंत्री और अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे.

पहचे चरण में हुई बहालीः

पहले चरण में बीपीएससी के माध्यम से 1.70 लाख शिक्षकों बहाली निकाली गई थी. इस परीक्षा में 1.20 लाख 336 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. इन तमाम शिक्षकों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नये राज्यपाल, विश्वनाथ अर्लेकर को बनाया गया केरल का गवर्नर

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के…

40 मिनट ago

समस्तीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला सम्मान यात्रा, अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…

55 मिनट ago

आपदा मित्रों की मांगों को लेकर बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति को सौंपा गया ज्ञापन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…

1 घंटा ago

पीटीसी विनोद कुमार ASI और हवलदार मदन राम सिविल SI बनें, पदोन्नति मिलने पर समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष ने पहनाया स्टार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…

2 घंटे ago

रामजपित राय की 23वीं पुण्यतिथि पर कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…

2 घंटे ago

दलसिंहसराय के अविनाश All India Inter University Yogasana Championship में होंगे शामिल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…

3 घंटे ago