बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नीतीश कुमार को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और स्वेच्छा से त्यागपत्र दे देना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करने पर सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बतायें कि क्या उनके माता-पिता अपनी बेटियों और नाती-नातिन के साथ बैठकर नीतीश कुमार का सेक्स एजुकेशन वीडियो सुन सकते हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से आहत और अपमानित महिलाएं अगले चुनाव में इसकी सजा सुनाएंगी, माफ नहीं करेंगी।
बुधवार को बयान जारी कर सुशील मोदी ने कहा कि अब अगर-मगर लगाकर सफाई देने से काम नहीं चलेगा। उनके (नीतीश कुमार) शब्दों से बिहार शर्मसार हुआ। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री हैं और अब वाणी-विचार पर उनका नियंत्रण शिथिल पड़ गया है। पहले भी वे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। मोदी ने कहा कि विधानमंडल का गरिमापूर्ण मंच न यौन-शिक्षा के लिए है, न मुख्यमंत्री इसके एक्सपर्ट हो सकते हैं।
महिलाओं के मुद्दे पर राजनीति कर रही है भाजपा : अशोक चौधरी
वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का बचाव किया है। विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान महिलाओं पर दिया था उस पर उन्होंने माफी मांग ली है। अपने बयान को वापस ले लिया, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।
बिहार में आरक्षण का दायरा 50 से 65 फीसदी करने का प्रस्ताव सीएम ने दिया है। हमलोगों ने जातीय गणना कराई है, केन्द्र सरकार से भी देशभर में कराने की मांग कर रहे हैं, इसलिए बीजेपी डरी हुई है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जदयू महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले को…
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन दुधपुरा स्थित मैदान में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र…