बिहार विधानसभा में मांझी पर भड़के CM नीतीश, बोले- ‘ये मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना, अब इसको गवर्नर बनना है’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। बिहार विधानसभा में गुरुवार को जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच तीखी बहस हो गई। नीतीश कुमार ने कहा- ‘मेरी मूर्खता से सीएम बना ये… कोई ज्ञान है इसको’।
जाति गणना और सर्वे पर टिप्पणी से भड़के नीतीश
दरअसल, विधानसभा में आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हो रही थी। आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपनी बात रख रहे थे। अपनी बातों को रखते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कराए गए जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे पर उन्हें विश्वास नहीं है। यह ठीक से नहीं हुआ। आरक्षण बढ़ा दिए ठीक है, लेकिन क्या यह धरातल पर है। जीतन राम मांझी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए।
नीतीश बोले-गवर्नर बनवा दीजिए
सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि जीतन राम मांझी को कोई ज्ञान नहीं है, वे उनकी मूर्खता की वजह से सीएम बन गए। नीतीश कुमार इतने में ही शांत नहीं हुए। सीएम ने जीतन राम मांझी की ओर देखते हुए कहा- ये गर्वनर बनना चाहता है, पहले भी आपलोगों के पीछे घूमता था, बनवा दीजिए गवर्नर’।
नीतीश कुमार का थम नहीं था गुस्सा
नीतीश कुमार के गुस्से को देखते हुए मंत्री संजय झा और विजय चौधरी सीएम को रोकने की कोशिश भी की। लेकिन नीतीश कुमार का गुस्सा थम नहीं रहा था। वे लगातार बोले जा रहे थे। नीतीश कुमार ने कहा- ‘इस आदमी को कोई आइडिया है, इसको जब सीएम बना दिए थे, तो दो महीने के अंदर ही पार्टी के लोग कहने लगे, इसको हटाइए’।