समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नित्यानंद राय ने कबूली लालू की चुनौती; उजियारपुर से लड़ाएं तेजस्वी या तेजप्रताप को, हारा तो संन्यास ले लूंगा

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटे तेजस्वी या तेज प्रताप यादव किसी को भी समस्तीपुर की उजियारपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भेज दें। अगर वह हार गए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। वहीं, अगर उन्होंने लालू परिवार के किसी सदस्य को हरा दिया तो आरजेडी सुप्रीमो को संन्यास लेना होगा। लालू यादव ने एक दिन पहले कहा था कि नित्यानंद के सामने वे तेजप्रताप को भी खड़ा कर दें तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बयान का पलटवार किया। उन्होंने लालू द्वारा लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में उनका कभी दल या दिल नहीं बदला। वह अपनी नीति और सिद्धांत से कभी समझौता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टीकरण और वोटबैंक के लिए कसाई खाना खोलकर लालू परिवार जनता को गुमराह कर रहे हैं।

IMG 20231027 WA0021

नित्यानंद राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में आरजेडी सुप्रीमो को चुनौती देते हुए कहा कि वह तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में सभा लगाएं। राघोपुर में चर्चा कराएं, फिर साबित हो जाएगा कि कौन गोहत्यारा है और कौन गोरक्षक।

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

लालू द्वारा पत्नी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए नित्यानंद ने कहा कि वे इतने सीनियर नेता हैं। इतनी हल्की बातें उनपर शोभा नहीं देती हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि लालू जेल में गए थे तो राबड़ी देवी को ही सीएम क्यों बनाया? क्या उन्हें अपनी पार्टी में कोई दूसरा काबिल नेता नहीं दिखा था?

IMG 20231110 WA0063 01

नित्यानंद राय ने लालू की चुनौती को कबूलते हुए कहा कि वे उजियारपुर में तेजस्वी या तेजप्रताप को भेजें, अगर हार गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अगर लालू का परिवार हारा तो उन्हें संन्यास लेना पड़ेगा। बता दें कि नित्यानंद अभी उजियारपुर से बीजेपी के सांसद हैं।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Samastipur Town 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20231026 WA0072IMG 20230818 WA0018 02