बिहार के गया में स्कूल जा रहे 14 बच्चे उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी बस दुर्घटना की शिकार हो गई। शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया डोभी मार्ग पर एम्स के पास शनिवार की सुबह स्कूल बस पलट गयी। इस हादसे में करीब 14 बच्चे घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल बच्चों को मगध मेडिकल में भेजा।
मगध मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में उनका इमरजेंसी वार्ड में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। किसी भी छात्र-छात्रा की हालत गंभीर नहीं है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। उनके परिजन भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गए। बच्चे अपने माता पिता के संपर्क में है। हालांकि स्कूल प्रबंधन मुस्तैदी से उनका इलाज करवा रहा है। बताया गया है कि को ऑपरेटिव स्कूल की बस थी जो दुर्घटना की शिकार हो गई।
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि जो बस पलटी है वह को ऑपरेटिव स्कूल दुबहल की है। बच्चों से भरी बस शनिवार की सुबह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान एम्स के पास डंफर को साइड देने के क्रम में बस पलटी कर गयी। बस को थाना लाया गया है। वही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। स्कूल प्रबंधन को तलब किया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
घायल बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हो रहा था। इसी कारण आज सारे बच्चे व शिक्षक स्कूल जा रहे थे। बच्चों से भरी बस जैसे ही मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ओटीए पांच नंबर गेट पहुंची। उस दौरान सामने से तेज रफ्तार में एक डंफर चला आ रहा था। डंफर को बचाने के चक्कर में स्कूल की बस गढ्ढे में पलट गई। जिसमें छात्र उज्जवल मिश्रा, स्नेहा सिन्हा, अनूप विश्वकर्मा, वैभव कुमार समेत 17 छात्र व शिक्षक घायल हो गए।
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…