बिहार: सड़क दुर्घटना में घायल दो भाइयों के पास से पेन पिस्टल, जंगल बूट और पुलिस ट्रेंनिग बेल्ट बरामद
वैशाली में एक बाइक हादसे में बाइक पर सवार दो भाई घायल हो गये। तभी स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल भाईयों को अस्पताल ले जाया गया । लेकिन इस बीच सड़क पर बिखरे सामानों में शामिल कुछ ऐसे सामानों को देखकर पुलिस भौंचक रह गयी।
पुलिस ने वहां से एक देसी कट्टा और एक विदेशी हथियार के रूप में पेन पिस्टल बरामद किया। घटना सराय थाना क्षेत्र के मटियारा चौक स्थित गणेश मिष्ठान भंडार के पास की है, जहां अज्ञात वाहन ने दोनों भाई को ठोकर मारकर घायल कर दिया। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान खगड़िया जिला निवासी विनोद कुमार सोनी का पुत्र आशीष और किशन कुमार के रूप में की गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि आशीष और किशन कुमार हथियार का तस्करी करते हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों भाई हथियार लेकर नेपाल से वैशाली के रास्ते पटना जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पटना में ही हथियार की डिलीवरी करनी थी। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवक को उठाकर हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, बाइक, और त्रिशूल के साथ साथ कारतूस, एक देसी कट्टा और एक विदेशी हथियार के रूप में पेन पिस्टल भी बरामद किया गया है। सराय थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि दोनों के पैर में जंगल बूट और कमर में पुलिस ट्रेनिंग में यूज होने वाला बेल्ट लगा हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
वैशाली एसपी ने बताया कि सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल ले जाने के क्रम में चेक किया तो उसके पास 01 देशी कट्टा 01 पेन पिस्टल 03 जिन्दा कारतूस एवं 01 मिस्फायर कारतूस बरामद हुआ। इस संदर्भ में सराय थाना कांड सं0- 298 / 23 दर्ज आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में करायी जा रही है। पुलिस अब उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।