BCCI से छुट्टी लेकर शादी के बंधन में बंधे बिहार के मुकेश कुमार, छपरा की दिव्या के साथ लिए सात फेरे
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार रात को शादी के बंधन में बंध गए। यूपी के गोरखपुर के एक होटल में उनकी शादी हुई।
सारण के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह को मुकेश कुमार ने अपना जीवनसाथी चुना है। चार दिसंबर को मुकेश कुमार के घर बहू भोज का आयोजन किया जाएगा।
शादी के लिए मुकेश मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेले। बीसीसीआई के अनुसार, मुकेश चार दिसंबर को रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दोस्तों के साथ मुकेश कुमार
मुकेश के दोस्तों दोस्तों के अनुसार, क्रिकेटर की शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी भी शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे।
गोपालगंज से काफी संख्या में लोग क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी में बराती बनकर में गोरखपुर के लिए उनके गांव से काफी संख्या में लोग मंगलवार की शाम को रवाना हुए थे। इनमें मुकेश कुमार के कई बचपन के क्रिकेटर साथी भी हैं।
क्रिकेटर मुकेश कुमार का सफर
क्रिकेटर मुकेश कुमार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले स्वर्गीय काशीनाथ सिंह व मालती देवी के पुत्र मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे।
कड़ी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार ने क्रिकेट खेल व गांव की गलियों से होते-होते आज उच्च स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं।
मुकेश कुमार को पिछले साल ही आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हुआ।
श्रीलंका के बीच में घरेलू टी-20 श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।