बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग की आखिरी तारीख भी समाप्त हो गई है। जिसमें बीपीएससी द्वारी जारी 1.22 लाख सफल अभ्यर्थियों में से 1.10 लाख अभ्यर्थियों ने शिक्षक की नौकरी के लिए योगदान दे दिया है। वहीं 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिन्होंने बिहार सरकार की नौकरी को ठुकरा दिया है। ऐसे में जहां पहले से ही 50 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी, अब यह संख्या 60 हजार के पार हो गई है। जो कि कुल सीटों का एक तिहाई से भी अधिक है।
योगदान करने वाले शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र
सीएम नीतीश कुमार इन सभी शिक्षक को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके बाद सभी का इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। यह ट्रेनिंग 4 नवंबर से सूबे के 77 शैक्षणिक संस्थानों में दी जायेगी। नवनियुक्त शिक्षक की ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग को लेकर सभी डीएम को निर्देश दिया है।
ट्रेनिंग को लेकर जारी किया गया आदेश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षक को इंडक्शन ट्रेनिंग को लेकर सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। निर्देश में कहा है कि वर्तमान में 23 हजार विद्यालय अध्यापकों का ओरियंटेशन कोर्स कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम निर्देश देते हुए कहा है सभी जिलों में उप विकास आयुक्त या फिर अनुमंडल पदाधिकारी समय-समय पर इन प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण करें।
सभी जिलों के डीएम को दी गई जिम्मेदारी
केके पाठक ने सभी डीएम से कहा है कि इंडक्शन ट्रेनिंग में विद्यालय अध्यापकों की जो संख्या बताई जा रही है उसके अनुसार विद्यालय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित हैं अथवा नहीं, दूसरा यह कि कितने विद्यालय अध्यापक प्रशिक्षण से गायब हैं। या इन शैक्षणिक संस्थाओं के कितने टेक्निकल फैकल्टी गायब हैं, इस पर भी नजर रखें।
तीसरा विद्यालय अध्यापकों को आप या वरीय अधिकारी भी संबोधित करें -और अपने राज्य के शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में बताएं। यह आवासीय प्रशिक्षण कई महीनों तक में जिलों में अवस्थित डायट, सीटीई, पीटीईसी संस्थानों में चलेगा। इसलिए इस इंडक्शन ट्रेनिंग का भी आप लगातार मॉनिटर करें। डीएम निर्देश दिया है कि अपने अन्य अधिकारियों से भी इन संस्थाओं का निरीक्षण कराएं।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…