सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 से शुरू हो गई। नई एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के जरिए कुल 26146 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी परीक्षा का नोटिफिकेशन शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 को देर रात जारी किया। इसी के साथ ही आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए।
आयोग की ओर से जारी एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है और आवेदन में संशोधन की विंडो 4 से 6 जनवरी 2024 तक के लिए खुली रहेगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा का पूरा नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं।
एसएससी जीडी 2024 परीक्षा की प्रमुख तिथियां:
एसएससी जीडी 2024 नोफिकेशन जारी होने की तिथि- 24-11-2023
एसएससी जीडी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-24-11-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-31-12-2023
एसएससी जीडी परीक्षा की संभावित तिथि- फरवरी – मार्च 2024 में।
एसएससी जीडी 2024 आवेदन योग्यता:
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 यानी मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। साथ एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा में 5 फीसदी बोनस अंक और एनसीसी बी सर्टिफिकेट के लिए 3 फीसदी बोनस अंक मिलेंगे। जीडी कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। हालांकि विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल वेतनमान – 7वें वेतन आयोग के पे लेवल-3 के अनुसार (Rs. 21,700-69,100 रुपए प्रति माह)
आवेदन शुल्क – 100 रुपए मात्र।
एसएससी जीडी 2024 परीक्षा का सिलेबस:
एसएससी जीडी परीक्षा 2024 के संभावित पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 80 प्रश्न होंगे जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। यह परीक्षा कुल 160 अंकों की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक माइनस मार्किंग के तौर पर काट लिया जाएगा। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न चार खंड होंगे जो इस प्रकार हैं-
1-सामान्य बुद्धि और तर्क
2-सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
3-प्रारंभिक गणित
4-अंग्रेजी/हिन्दी
चार चरणों में पूरी होगी परीक्षा-
एसएससी जीडी 2024 की पूरीक्षा चार चरणों में पूरी होगी। पहले सीबीटी परीक्षा होगी, इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी :
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की संभावित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिला अभ्यर्थियों को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
शारीरिक मानक परीक्षण:
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
सीना- पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी)
एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का शेड्यूल :
एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का शेड्यूल 31 अक्टूबर को जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल जीडी परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 12 मार्च तक होगी। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 निर्धारित तिथियों 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगी। इसी के साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की भी तिथियां जारी कर दीं। एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 14 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक होगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…